Wheat Price Today : रोटी खाना अब और भी महंगा हो गया है। बता दे की दिन प्रतिदिन गेहूं के दाम लंबे चलांग लग रही है। गेहूं का रेट हाई लेवल पर पहुंच गया है। हालांकि गेहूं और आते पर बढ़ते दामों में लगाम कसने के लिए सरकार की तरफ से कई तरह के प्रयास भी किया जा रहे हैं। लेकिन फिर भी रेट MSP से से काफी ऊपर चल रहा है। आईए जानते हैं देश के प्रमुख मंदिरों में गेहूं का रेट कहां तक पहुंचा है।
Wheat And Wheat Flour Price Today
गेहूं का जैसे ही दाम बढ़ा तो खाने वाले आटे का भी दाम बढ़ गया है। बता दे कि इस समय गेहूं के पिछले दाम तोड़कर हाई लेवल पर पहुंच गया है। गेहूं के रेट अभी काम होने के आसार नहीं नजर आ रहे हैं। नया गेहूं मार्च के महीने में मंडी में पहुंचेगी। उसके बाद ही गेहूं के रेट कम हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि गेहूं के भाव में बढ़ोतरी अभी फिलहाल जारी रहेगी। इस समय कई तरह के मंदिरों में गेहूं के भाव MSP से ₹900 से लेकर ₹1000 तक चल रहा है।
MSP से इतना ऊपर चल रहा है गेहूं के रेट
बता दे कि उत्तर प्रदेश में गेहूं की कीमत बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है यहां 2910 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का भाव पर कर चुका है। इसके अलावा सरकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विंटल है। और MSP से गेहूं का ताजा प्राइस लगभग 29% ज्यादा है जिससे कि उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तर प्रदेश में टूंडला मंडी में गेहूं की कीमत सबसे अधिकतम दर्ज की गई है यहां पर अधिकतम 2929 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास चल रहा है। इसके अलावा अन्य राज्य में गेहूं की कीमत 3120 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास दर्ज किए गए हैं। इसी से साफ पता चल रहा है कि गेहूं की कीमत और भी बढ़ सकते हैं। वहीं गेहूं के आटे का औसत भाव भी ₹40 के किलो पहुंच गया है जिससे कि आम आदमी को रोटी खाना बहुत ही महंगा हो गया है।
भारत के प्रमुख मंडी में गेहूं का भाव
- भरू आसुमेरपुर में गेहू का न्यूनतम भाव 2970 रुपए वही अधिकतम भाव 2980 रुपए दर्ज किया गया है।
- मुस्करा मंडी में गेहूं का न्यूनतम भाव 3100 रुपए प्रति क्विंटल और अधिकतम भाव 3100 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया है।
- लखीमपुर मंडी में गेहूं का ताजा भाव 2940 रुपए प्रति क्विंटल और अधिकतम भाव 2950 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
- तिकुनिया मंडी में गेहूं का न्यूनतम भाव 2600 रुपए प्रति क्विंटल और अधिकतम भाव 2600 प्रति क्विंटल चल रहा है।
- बंगारमऊ मंडी में गेहूं का न्यूनतम भाव ₹3000 प्रति क्विंटल और अधिकतम भाव ₹3090 प्रति क्विंटल चल रहा है।
- इसके अलावा जालौन मंडी में गेहूं का न्यूनतम भवन 2986 रुपए प्रति कुंतल और अधिकतम भाव 2986 रुपए प्रति क्विंटल है।
- पवैया मंडी में गेहूं का न्यूनतम भाव 2900 रुपए प्रति क्विंटल और अधिकतम भाव 2900 रुपए प्रति क्विंटल है।
- इसके अलावा टूंडला मंडी में गेहूं का न्यूनतम भाव 3120 रुपए प्रति क्विंटल और अधिकतम भाव 3200 रुपए प्रति क्विंटल है।
सरकार का है यह दावा
बता दे कि भारतीय खाद्य निगम और राज्य एजेंसी के पास अब गेहूं का काफी बहुत बड़ा स्टॉक है। जो की पर्याप्त मात्रा में बताया जा रहा है। हालांकि एन एक व्यापारी का मानना है कि सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में गेहूं नहीं है जिससे की गेहूं का रेट दिन प्रतिदिन बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।
उधर सरकार का यह दावा है कि एजेंसियों के पास लगभग 222 लाख टन गेहूं पर्याप्त है। जबकि उन्हें लगभग 204 लाख मैट्रिक टन गेहूं का ही स्टॉक रखना काफी ज्यादा है। इस गेहूं में से केंद्र सरकार ने 25 लाख टन अतिरिक्त गेहूं का ई ऑप्शन के जरिए मार्केट में बिक्री के लिए उतारने का फैसला किया है। वहीं वर्तमान समय में गेहूं की कीमत बढ़ती हुई नजर आ रही है। जिससे कि इसका बाजार मूल्य ऊंचा बना हुआ है यह निर्णय गेहूं के दामों पर रोकथाम लगाने में कितना कारगर होगा यह आने वाले समय में ही पता चलेगा।