Muzaffarpur Ring Road : मुजफ्फरपुर में बनेगा NH से जोड़कर रिंग रोड, जाम से मिलेगी मुक्ति, देखें कहां बनेगा यह रिंग रोड।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Muzaffarpur Ring Road News : मुजफ्फरपुर में हमेशा जाम से लोग परेशान रहते हैं। बता दे की सरकार की तरफ से जाम से मुक्ति पाने के लिए नया प्लान तैयार किया जा रहा है। जिले को जाम से जल्द ही निजात मिलेगा। जाम से छुटकारा पाने के लिए नई रिंग रोड का निर्माण पर काम हो रहा है। अब बिना शहर में एंट्री लिए हुए रिंग रोड के माध्यम से दरभंगा से पटना आ जा सकेंगे। शहर पूरी तरह का से जाम से मुक्त होने वाला है आईए जानते हैं सरकार का क्या है प्लानिंग? और इसका निर्माण कैसे होगा?

Muzaffarpur Ring Road News : मुजफ्फरपुर में बनने वाला है रिंग रोड।

मुजफ्फरपुर में लगने वाले जाम से मुक्ति पाने के लिए सरकार की तरफ से नया प्लान तैयार किया जा रहा है। दरअसल मुजफ्फरपुर के चारों तरफ से गुजरने वाले NH को जोड़ने के लिए एक नया रिंग रोड को तैयार किया जाएगा। इस रिंग रोड के माध्यम से दरभंगा, सीतामढ़ी, बेगूसराय, मोतिहारी, शिवहर, समस्तीपुर सहित अन्य जगहों से आने जाने वाले लोगों को मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र में बिना प्रवेश किए हुए पटना की तरफ जा सकेंगे। इसके अलावा पटना से आने वाले वाहनों को भी बिना शहर में प्रवेश किया जिधर जाना होगा उधर जा सकते हैं।

मुजफ्फरपुर शहर को जाम से मिलेगा मुक्ति

बता दे की अलग-अलग तीन परियोजनाओं का चयन किया गया है। जिसमें से एक का काम पूरा होने को है। मठऔल से मुजफ्फरपुर छपरा न को जोड़ते हुए मोतिहारी फोरलेन तक मंझौल कटी बाईपास का भी निर्माण फरवरी में पूर्ण होने वाला है। इसके अलावा बाकी दो परियोजनाओं पर जल्द ही काम पूरा होने वाला है। इस रिंग रोड की लंबाई लगभग 17 किलोमीटर है। रामदयालु नगर-हाजीपुर NH 22 में मठऔल से रिंग रोड की शुरुआत होगी, जिसे पूसा रोड से भी मिलाया जाएगा।

Ring Road प्रोजेक्ट मुजफ्फरपुर

बता दे कि लगभग 8 किलोमीटर लंबाई रिंग रोड मुजफ्फरपुर की है। वहीं दूसरी परियोजना की शुरुआत पूसा रोड से हरपुर बकरी NH 527 C (मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन) तक होगी। जिसकी लंबाई लगभग 9 किलोमीटर होने वाली है। मुजफ्फरपुर- हाजीपुर फोरलेन (Muzaffarpur- Hajipur fourlane) नया NH 22 के मध्य हाल से शुरू होकर मुजफ्फरपुर समस्तीपुर नया NH 122 और मुजफ्फरपुर दरभंगा नया न 527 C को जोड़ते हुए रिंग रोड बनाए जाएंगे। इसमें से NH 22 के मधौल, जहां से कांति बाईपास निकल गया है। इससे पहले से दीघरा पट्टी बाय पुरुषोत्तमपुर गांव 4.45 किलोमीटर का पहला प्रोजेक्ट होने वाला है।

मुजफ्फरपुर को मिलने वाली है बड़ी सौगात

बता दे कि दूसरा प्रोजेक्ट दिघरा से बखरी तक 12.55 किलोमीटर तक का होने वाला है। जो की बुध नगर, राजवाड़ा पाठ में मणिका के पास बुधी गंडक क्रॉस करते हुए NH 527 C में हरपुर- बखरी में मिलेगा। इस रोड में बुधी गंडक नदी पर बुध नगर घाट पर आरसीसी उच्च स्तरीय ब्रिज का भी निर्माण होगा। इसमें एक मुजफ्फरपुर समस्तीपुर और दूसरा मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेल मार्ग पर होगा। इसकी जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर के जिला अधिकारी के तरफ से बताया गया कि इस रिंग रोड के जरिए मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर वासियों को जाम से निजात का तोहफा दिए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment