EPFO ATM Service : पीएफ अकाउंट होल्डर को 2025 की शुरुआती समय में ही तोहफा मिलने वाला है। आपको बता दे कि अब एटीएम मशीन के जरिए पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं। उम्मीद जताया जा रहा है कि यह सर्विस जनवरी से ही शुरू हो जाएगी। आईए जानते हैं PF Withdrawal Rules के बारे में।
EPFO ATM Service : पीएफ का पैसा निकाल पाएंगे एटीएम मशीन से।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के देश के लगभग 7 करोड़ पीएफ सब्सक्राइबर्स को बड़ा संवाद मिलने वाला है। अगले साल 2025 से पीएफ अकाउंट रखने वाले को सुविधा मिलने की उम्मीद जताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अब यूजर्स अपने पीएफ का पैसा जमा रकम को ATM मशीन के जरिए निकाल सकते हैं। यह निकासी एक स्पेशल कार्ड के जरिए होगा जो की बिल्कुल डेबिट कार्ड का तरह होगा। रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि लेबर मिनिस्ट्री इस पर काम कर रही है और बताया जा रहा है यह जनवरी 2025 से सर्विस उपलब्ध हो जाएगी।
PF का पैसा निकालना का इंतजार होगा खत्म
EPFO के मुताबिक अगले साल की शुरुआती समय में ही सब्सक्राइबर्स अपने प्रोविडेंट फंड यानी की PF खाता का पैसा सीधे एटीएम जाकर निकाल सकते हैं। क्योंकि श्रम मंत्रालय के तरफ से निकासी की सुविधा के लिए डेबिट कार्ड जैसे कई तरह के कार्ड जारी करने पर काम कर रहा है। बताया जा रहा है कि फिलहाल ईपीएफओ सदस्यों को निकल गई राशि को अकाउंट से लिंक किए गए बैंक अकाउंट में जमा होने के 7 दिन से लेकर 10 दिन के इंतजार करना पड़ता है यानी कि यह इंतजार नहीं सुविधा के साथ ही खत्म हो जाएगा।
अभी क्या है ईपीएफओ से पैसा निकासी का नियम
आपको बता दे की ऐप से पैसा निकासी का नियम यह है की नौकरी में रहते हुए आपको पीएफ फंड में आंशिक या पूर्ण रूप से निकलने की अनुमति फिलहाल नहीं है। अगर आप काम से कम 1 महीने से बेरोजगार हैं तो आप अपने पीएफ बैलेंस का 75% तक निकाल पाते हैं। वही दो महीने बेरोजगार हैं तो आप पूरी राशि भी निकाल सकते हैं लेकिन नई सर्विस के शुरू होते हैं पीएफ निकासी का प्रक्रिया बहुत ही आसान हो जाएगा और बैंक खाते के एटीएम से पैसे निकालने के समान आसान हो जाएगा।
जनवरी से ही मिलेगी यह सुविधा
ऐसा उम्मीद लगाए जा रहा है कि जनवरी 2025 से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन EPFO के ग्राहक अपने भविष्य निधि पीएफ की बचत को सीधे एटीएम से निकाल पाएंगे। NNI के रिपोर्ट के मुताबिक श्रम सचिव सुमित डबरा जी की तरफ से बताया गया कि श्रम और रोजगार मंत्रालय पीएफ निकासी को सुव्यवस्थित करने के लिए और इस सर्विस को सुधार करने के लिए IT सिस्टम पर जोरदार कम कर रहे हैं। इसमें दावेदार लाभार्थी और विमित व्यक्ति न्यूनतम मानवीय हस्तक्षेप करके पीएफ फंड तक पहुंच सकेंगे।
EPFO ATM Service कैसे काम करेगा?
ईपीएफओ में इस नए और बेहतर सिस्टम में बैंक एटीएम कार्ड के तरह ही एक स्पेशल पीएफ निकासी कार्ड दिया जाएगा। आईटी सुधार के हिस्से के रूप में पीएफ निकासी से जुड़े गैर जरूरी प्रक्रिया को खत्म करते हुए क्लेम की प्रक्रिया भी तेजी किया जा रहा है। सरकार की तरफ से सामाजिक सुरक्षा को सुधार करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को और भी पुष्टि करने के लिए सामाजिक सुरक्षा संहिता 2020 के तहत GIG और प्लेटफार्म वर्कर्स को लाभ देना शामिल है। डावरा के ओर से संकेत दिया गया है कि कई सुधार योजनाओं एडवांस्ड स्टेप में है हालांकि इनके अमल में आने की कोई स्पेशल टाइमलाइन नहीं बताया गया है।
ये भी पढ़े >>> Bank Closed : भारत का चर्चित बैंक हुआ बंद, लोगों का पैसा डूबने से मचा हाहाकार।
ये भी पढ़े >>> Jio New Recharge Plan : जिओ ग्राहकों को नया साल का तोहफा, जिओ ने पेश किया लंबी वैलिडिटी वाला नया रिचार्ज प्लान।