7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से साल भर में दो बार महंगाई भत्ता (DA) में संशोधन किया जाता है। इसके तहत कर्मचारियों को वेतन में बंपर बढ़ोतरी भी होता है और उन्हें कई अन्य लाभ भी दिए जाते हैं। DA में पहली बार बढ़ोतरी जनवरी में किया जाता है इसके बाद दूसरा महंगाई भत्ता DA जुलाई महीने में बढ़ाया जाता है।
अगर सरकार के तरफ से DA बढ़ाने में देरी होती है तो बचे हुए महीने के पैसे को एरियर के रूप में कर्मचारियों को दिया जाता है। आपको बता दे कि फिलहाल जनवरी महीने के आने में कुछ दिन बाकी रह गया है। ऐसे में कर्मचारियों के द्वारा एक बार फिर से DA में बढ़ोतरी का इंतजार बहुत बेसब्री से हो रहा है।
DA में इस बार हो इस बार इतना बढ़ोतरी
हाल फिलहाल में आंकड़े के अनुसार अगर जुलाई से सितंबर महीने के AICPI इंडेक्स आंकड़ों के बारे में बात किया जाए तो एआईसीपीआई सूचकांक के अंग 141.5 पर जा पहुंचा है। जिसके वजह से DA स्कोर 54.49% पर फिलहाल स्थिर माना जा रहा है। फिलहाल एआईसीपीआई इंडेक्स की ओर से अक्टूबर नवंबर और दिसंबर के आंकड़े आना अभी बाकी है। इन आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो DA में कितनी वृद्धि होगी इस बात से तय किया जाएगा। अगर दिसंबर 2024 तक इंडेक्स 144 से 145 अंकों तक पहुंच जाता है और DA स्कोर 55% से भी ज्यादा हो जाता है तो इस हिसाब से जनवरी 2025 में 3 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया जा सकता है लेकिन अंतिम फैसला सरकार ही करेगा।
DA में कब होगा अगला वृद्धि
जानकारी के मुताबिक बता दे कि केंद्र सरकार के ओर से प्रत्येक साल दो बार कर्मचारियों को मिलने वाले DA मैं बदलाव किए जाते हैं। DA में बढ़ोतरी पूरे तरीका से एआईसीपीआई के इंडेक्स पर किया जाता है। वहीं DA में पहले वृद्धि जनवरी में किया जाता है तो दूसरा वृद्धि जुलाई महीने में किया जाता है।
अगर पिछले DA बढ़ोतरी के बारे में बात किया जाए तो जनवरी 2024 में DA के अंदर 4% की बढ़ोतरी किया गया था इसके अलावा जुलाई में 3% DA को बढ़ाया गया था जिसके वजह से फिलहाल DA 53 फ़ीसदी के दर पर चल रहा है।
ये भी पढ़े >>> EPFO ने PF क्लेम को लेकर बदला यह नियम, आधार कार्ड अनिवार्य नहीं ! जान लीजिए अब कौन सा डॉक्यूमेंट होंगे जरूरी।
नए साल 2025 में इतना बढ़ सकता है कर्मचारियों का डीए।
कर्मचारियों के DA की बढ़ोतरी की बात किया जाए तो अगली बार 2025 जनवरी DA को में बढ़ाया जाएगा। जो की एआईसीपीआई इंडेक्स के छमाही आंकड़ों पर निर्भर करता है। अभी एआईसीपीआई की ओर से 3 महीने के आंकड़े आने बाकी है। लेकिन अगर पिछले आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो नए साल में कर्मचारियों को एक बार फिर से DA में तीन फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा कर्मचारियों को इस बार एरियर भी मिलने की संभावना है। ऐसा माना जा रहा है कि बजट के पहले या बाद में कभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी DA में बढ़ोतरी कर सकते हैं।
ये भी पढ़े >>> Property Rules : इस राज्य में सरकार ने बदल दिया जमीन रजिस्ट्री का नियम, जान ले अब कैसे होगी जमीन की रजिस्ट्री।