UP New Green Field Expressway : उत्तर प्रदेश वासियों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी की खबर निकलकर आ रहा है। ऐसे में अगर आप भी उत्तर प्रदेश राज्य से हैं तो आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों को 65 किलोमीटर लंबा एक और नया एक्सप्रेसवे का तोहफा मिलने वाला है और इस एक्सप्रेसवे के बनने से 43 गांव के लोगों की किस्मत चमकने वाले हैं।
UP New Green Field Expressway : ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए जमीन की अधिग्रहण प्रक्रिया है शुरू
आप सभी को बता दें कि उत्तर प्रदेश के लोगों को बहुत सारे एक्सप्रेसवे मिल चुके हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के जनता को कई सौ बातें मिल चुके हैं। जबकि बहुत जल्द ही इस लिस्ट में एक और एक्सप्रेसवे शामिल हो जाएंगे। वहीं इनमें से एक अलीगढ़ -आगरा एक्सप्रेसवे निर्माण का काम तेज हो चुके हैं। वही ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ हो गए हैं।
UP New Green Field Expressway : अलीगढ़- आगरा एक्सप्रेसवे मार्ग
आप सभी को बता दें कि ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे जो अलीगंज से आगरा तक चलेंगे। वही लगभग 65 किलोमीटर लंबा होगा ऐसे में यह सड़क चार लेन का होगा। वही ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे को बनाने में लगभग 3200 करोड रुपए खर्च होगा। वही मीडिया रिपोर्टर से मिली जानकारी के मुताबिक यह एक्सप्रेस भी मार्च 2025 में बनाए जा सकते हैं।
वहीं केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में एक्सप्रेसवे की ऐलान किए हैं। वही 1796 करोड रुपए अभी मंजूर किए गए हैं।
UP New Green Field Expressway : एक्सप्रेसवे बनाने से अलीगढ़ से आगरा की दूरी हो सकेगा 90 मिनट में पूरा
बता दे की एक्सप्रेसवे बनने से अलीगढ़ से आगरा की दूरी 90 मिनट में पूरा हो सकेंगे। वहीं इसे अभी पूरा करने में लगभग ढाई घंटे लगता है यानी लोगों को लगभग 1 घंटे का समय ज्यादा बर्बाद नहीं करने पड़ेंगे। वही इस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे को आगरा से अलीगढ़ के बीच बनाने की एलान करीब डेढ़ वर्ष पहले किए गए थे।
वही यमुना एक्सप्रेसवे पर खंदौली टोल प्लाजा इस सड़क से जुड़ेंगे। वहीं इसके लिए कुल 390 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किए जाने हैं।
दो चरणों में किए जाएंगे काम और जमीन अधिग्रहण होंगे
आप सभी को बता दें कि ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे अलीगढ़ से हाथरस और आगरा के खंदौली तक जाएंगे। वही एक्सप्रेसवे को दो चरणों में बनाए जाएंगे। बता दे की नेशनल हाईवे 91 (अलीगढ़) से असराई हाथरस तक टोटल 28000 किलोमीटर की दूरी होगे। बता दे की 69.1623 हेक्टेयर जमीन अलीगढ़ में दिए जाएंगे।
वहीं जमीन अधिग्रहण का काम तेजी से किए जाएंगे। बता दें कि इसमें कुल 321 गाटा सूचीबद्ध है। वही इस राज्य मार्ग पर 55 अंडरपास, तीन फ्लाईओवर और एक रेलवे ब्रिज बनाए जाएंगे।
जानिए अलीगढ़ में कौन सा शहर है
आप सभी को बता रहे हैं कि एक्सप्रेस वे अलीगढ़ में कॉल तहसील के हाजीपुर चौहटा, दयानतपुर, तहसील के हाजीपुर चौहटा, दयानतपुर, रसीला, बढ़ौली फतेह खां, मनोहरपुर कायस्थ, मईनाथ और समस्तपुर कीरतइगलास से होकर गुजरने वाला हैं।
इन गांव की चमकेंगे किस्मत
इसके अलावा पटेल बैरमगगढ़ी ढ़ील, बैरमगढ़ी, तोछीगढ़, कनौरा, असरोईहाथरस-सासनी तहसील-संदलपुर, नगला भीखा, अबूपुर, सिघर्र, देदामई, नहलोई, विघेपुर, जसराना, लढ़ौता, जिरोली, मोहरिया, नगला गढू, बसगोई, छोड़ा गड़उआ, हर्दपुर, गढ़ी नंदराम से होकर नंदराम से होकर गुजरने वाले हैं वही इन गांवों के किसान मालामाल होने वाले हैं।
हाथरस में कौन से शहर हैं
आप सभी को बता दें की हाथरस में कलासादाबाद से गुजरने वाले मार्गों में बीछीया, मुंगसा, टुकसान, नगला मनी, बिसरांत, धतूरा खुर्द, नगला नंदराम, ककरावली, विशुनदास, केशरगढ़ी, मगंतई, दौलताबाद, रामगढ़, कोरना चमरुआ, बमनई, तिहाईया नगला कारवा, गदई, खजुरिया, लुहेटा खुर्दशामिल है।
यह गांव भी है शामिल
आप सभी को बता दें की तहसील बिजपुर, मीरपुर, जगरार, अदालपुर नौगांव, दग़शाह, ताजपुर, कुम्हारी सरोठ, कुरसंडा, गौंचा, सिसता, नसीरपुर और कंजौली से से होकर एक्सप्रेसवे गुजरने वाला हैं। कंजौली से होकर एक्सप्रेस में गुजरने वाले हैं।