UP Board Exam: यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर बढ़िया अपडेट! विद्यार्थी नहीं कर पाएंगे ये काम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UP Board Exam: आगामी यूपी बोर्ड परीक्षा को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आजमगढ़ जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2025 के लिए हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से शुरू होंगी, जबकि अगले माह 12 मार्च 2025 को समाप्त होंगी। इसके लिए आजमगढ़ में 282 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आजमगढ़ में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर शुचिता बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की व्यवस्था की गई है।

इसी प्रकार परीक्षा केंद्रों पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों को चार सुपर जोनल, आठ जोनल, 27 सेक्टरों में बांटा गया है। इसके लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके साथ ही अतिरिक्त सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट को आरक्षित रखा गया है।

17 फरवरी को होगी बैठक

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए संबंधित सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक की नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ ही बाह्य केंद्र व्यवस्थापक एवं समस्त आरक्षित सेक्टर मजिस्ट्रेट, आरक्षित स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं अन्य अधिकारियों की बैठक 17 फरवरी 2025 को हरिऔध कला केंद्र, जनपद आजमगढ़ में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई है।

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के अनुसार सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पूर्व अपने तैनाती स्थल पर पहुंचेंगे तथा अपनी लोकेशन को व्हाट्सएप ग्रुप ‘यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 आजमगढ़’ पर साझा करेंगे। इसके साथ ही जिले के कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के मोबाइल पर भी सूचना देना सुनिश्चित करेंगे।

एक लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे प्रतिभाग

डीएम नवनीत सिंह चहल ने आगे बताया कि स्टेटिक मजिस्ट्रेट संपूर्ण परीक्षा अवधि में परीक्षा के लिए प्रयोग किए जा रहे सभी कक्षों में भ्रमणशील रहकर नकल विहीन परीक्षा सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस दौरान वह यह भी सुनिश्चित करेंगे कि मुख्य द्वार से बाहर की ओर सीसीटीवी कैमरा लगा हो। बोर्ड परीक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक उपेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।

उन्होंने बताया कि इसके लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां से पूरी परीक्षा पर नजर रखी जाएगी। 24 फरवरी से प्रस्तावित बोर्ड परीक्षा में जिले से एक लाख 72 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment