SIP Invest : ₹2000 की SIP से बनेगा 2 करोड़ का फंड, करोड़पति बनने का ये है सटीक फार्मूला।।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SIP Invest :  वर्तमान समय में अक्सर लोग यह सोचते हैं कि केवल बड़े निवेश से ही करोड़पति बने जा सकते हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि सही फाइनेंशियल  स्ट्रैटेजी और अनुशासन के साथ छोटी बचत से भी आप बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको छोटी राशि को लंबे समय तक निवेश करने होंगे। ऐसे में आज के हम इस लेख में ऐसा ही एक आसान और प्रभावी फार्मूला बताने जा रहे हैं। जिसे अपनाकर आप ₹2000 से निवेश शुरू करके दो करोड़ का फंड बना सकते हैं। आईए जानते हैं इस फार्मूला के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से।

SIP Invest : जानिए क्या है 25/ 2/5/35 का फार्मूला

  • बता दें कि यह फार्मूला लॉन्ग टर्म निवेश के लिए बनाए गए हैं वहीं इसमें
  • बता दे की 25 वर्ष की उम्र से निवेश शुरू करने है।
  • वही हर महीने ₹2000 की SIP ( सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) से शुरुआत करें।
  • बता दें कि हर वर्ष अपनी SIP राशि में 5% की बढ़ोतरी करें।
  • वही लगातार 35 वर्ष तक की यह प्रक्रिया जारी रखें।

SIP Invest : जानिए कैसे काम करता है यह फार्मूला

माल लेते है कि आपने 25 वर्ष की उम्र में₹2000 की SIP शुरू किए हैं। वही पहले वर्ष आप ₹2000 हर महीने निवेश करेंगे तो अगले वर्ष इस राशि को 5% बढ़कर ₹2100 कर देंगे। वही इस तरह हर वर्ष SIP राशि को 5% बढ़ाते रहे तो इस तरह आप 35 वर्ष तक निवेश करेंगे।

जानिए कितना मिलेगा रिटर्न

बता दें कि इस फार्मूले के तहत 35 साल में आपका टोटल 2167680 निवेश करेंगे। वहीं अगर आपको औसतन 12% का वार्षिक रिटर्न मिलते है तो आपको ब्याज के रूप में 17771532 रुपए मिलेंगे। यानी टोटल राशि होगा 19939220 रुपए यानी लगभग (दो करोड रुपए)।

जानिए फायदा एवं सावधानियां

  • बता दें कि ₹2000 जैसी मामूली राशि से शुरुआत करना बहुत ही आसान है।
  • वहीं लंबे समय तक निवेश करने से कंपाउंडिंग का पूरा फायदा मिलता है।
  • और 12% रिटर्न महंगाई की दर से ज्यादा है जिससे आपकी बचत का मूल्य बढ़ता है।
  • बता दे कि निवेश में अनुशासन और नियंत्रण बनाए रखना बहुत ही जरूरी है।

वही सही फंड चुनने के लिए फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें और छोटी बचत और अनुशासन के साथ आप करोड़पति बनने के इस फार्मूले को अपने जीवन में लागू कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment