SBI New Scheme : एसबीआई लाया हर घर लखपति योजना, जानिए कितना मिलेगा ब्याज और कितनी होगी अवधि।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SBI New Scheme Har Ghar Lakhpati Yojana : भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से बीते दिनों बाद ऐलान किया गया है। बैंक के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जल्द ही नई स्कीम लांच होने वाली है। बता दे कि यह स्कीम का नाम होगा हर घर लखपति योजना (SBI Har Ghar Lakhpati Yojana) और दूसरी योजना एसबीआई पेट्रोंस है। आईए जानते हैं बैंक के तरफ से जारी की गई इन दोनों योजना के बारे में।

SBI New Scheme Har Ghar Lakhpati Yojana

एसबीआई की तरफ से आम लोगों के लिए एक नई स्कीम लाया गया है। स्कीम का नाम है हर घर लखपति योजना। बता दे कि जब से वित्त मंत्रालय की तरफ से ज्यादा से ज्यादा जमा राशि जुटाना के निर्देश दिए गए थे उसके बाद एसबीआई के तरफ से यह स्क्रीम को जारी किया गया है। ग्राहक किसी खास लक्ष्य के हिसाब से ₹100000 या इससे मल्टीप्ल राशि जमा कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर 80 साल की आयु में बुजुर्ग ग्राहक है तो नई सऊदी जमा स्कीम में शुरू की गया है। इससे एसबीआई पेट्रोंस (SBI Patrons) नाम से लांच किया गया है। बता दे कि बीते दिनों देर शाम के तरफ से एसबीआई के तरफ से यह जानकारी दी गई है। हालांकि एसबीआई की तरफ से अभी यह नहीं बताया गया है कि इस स्कीम पर कितना ब्याज दर मिलेगा? ग्राहकों को इसके तहत किसी तरह के फायदे दिए जाएंगे। आने वाले दिनों में एसबीआई की तरफ से जिला जानकारी किस बारे में दी जाएगी।

3 वर्ष की होगी हरकत लव पति योजना।

बता दे की हर घर लखपति योजना के तहत अवधि 3 वर्ष की होने वाली है और इस पर सामान्य ब्याज दर भी आधारित किया गया है। एसबीआई 3 से 5 वर्ष से ज्यादा अवधि की आवर्ती जमा योजना पर 6.75 की स्थिति का ब्याज देता है जबकि बुजुर्गों के लिए यह अवधि पर 7.25% ब्याज देता है।

SBI पैट्रोंस में मिलेगा इतना ज्यादा लाभ

भारतीय स्टेट बैंक पेट्रोल में सामान्य ब्याज दर के मुकाबले 10 आधार अंक (0.10) फीसदी का ब्याज दर दिया जाएगा। बता दे कि पिछले दो वर्षों से ऋण और जमा की वृद्धि दर में अंतर कम होता जा रहा था। किसी को दूर करने के लिए एसबीआई की तरफ से यह योजना को लाया गया है। वित्त मंत्रालय में निर्मला सीतारमण्य बैंकों के साथ एक बैठक बुलाई थी और उन्हें नई योजना लॉन्च करने के लिए कहे थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment