Property Rent Agreement New Document : अगर आप भी किराए पर मकान या दुकान दे रहे हैं और आपको डर रहता है कि किराए पर रहने वाले लोग कहीं हमारा प्रॉपर्टी मकान या दुकान को कब्ज में ना कर ले और इससे बचने के लिए आप हमेशा रेंट एग्रीमेंट बनवाते है। लेकिन प्रॉपर्टी को लेकर इस तरह के विवाद से बचने के लिए रेंट एग्रीमेंट की वजह दूसरा लीगल डॉक्यूमेंट बनवाएं। जिससे मालिकाना हक और सुरक्षित हो जाएंगे।
Property Rent Agreement New Document : लिज एंड लाइसेंस डॉक्यूमेंट क्या है
आपको बता दे की लीज और लाइसेंस एक ऐसा लीगल डॉक्यूमेंट होता है। जो मकान मालिक के हितों की पूरी तरह से रक्षा करता है। वही खास बात यह है कि बड़े शहरों में अब लोग इस तरह के डॉक्यूमेंट बनवा रहे हैं।
Property Rent Agreement New Document : आपके पास यह डॉक्यूमेंट होने से किरदार प्रॉपर्टी पर नहीं कर सकते हैं कब्जा
बताने की आपके पास यह डॉक्यूमेंट होने से किरदार आपका प्रॉपर्टी पर कब्जा नहीं कर सकते हैं। आप सभी को बता दे की लिज एंड लाइसेंस भी रेंट एग्रीमेंट की तरह ही आसानी से बनाए जाते हैं।
Property Rent Agreement New Document : कानूनी कागजात भी होते हैं रेंट एग्रीमेंट की तरह
आप सभी को बता दें की प्रॉपर्टी मार्केट एक्सपर्ट प्रदीप मिश्रा की यदि हम माने तो यह कानूनी कागजात भी रेंट एग्रीमेंट की तरह ही होते है। ऐसे में सिर्फ इसमें कुछ लीगल क्लाज बदल दिया जाता है। वही रेंट एग्रीमेंट ज्यादातर रिहायशी प्रॉपर्टी के लिए बनाए जाते हैं।
लीज एग्रीमेंट 12 महीने से ज्यादा की दिन के लिए बनाए जाते हैं
आप सभी को बता दें कि प्लीज एग्रीमेंट 12 महीने से ज्यादा दिन के लिए बनाए जाते हैं। वही रेंट एग्रीमेंट की अवधि 11 महीने का ही होता है। ऐसे में अच्छी बात तो यह है कि लीज और लाइसेंस ,आवासीय और कमर्शियल दोनों ही तरह की प्रॉपर्टी के काम आते है।
लिज एंड लाइसेंस की अवधि 10 दिन से लेकर हो सकते हैं 10 साल तक
आप सभी को बता दें कि लीज एंड लाइसेंस की अवधि 10 दिन से लेकर 10 वर्ष तक हो सकते हैं। वही इस लीज डॉक्यूमेंट को आप सिर्फ स्टांप पेपर पर नोटिरी के जरिए तैयार कर सकते हैं।
जानिए लिज एंड लाइसेंस में क्या लिखा हुआ रहता है
आप सभी को बता दें कि लिज एंड लाइसेंस में साफ लिखे हुए होते हैं कि किरदार संपत्ति पर किसी भी रूप में हक नहीं जाता सकते हैं। और ना ही अधिकार मांग सकते हैं। जबकि रेंट एग्रीमेंट में कहीं भी ऐसा उल्लेख नहीं होते है।
लीज एग्रीमेंट या फिर लिज एंड लाइसेंस दोनों ही डॉक्यूमेंट प्रॉपर्टी पर मालिकाना हक की करते हैं रक्षा
आप सभी को बता दें कि प्लीज एग्रीमेंट या फिर लीज एंड लाइसेंस दोनों ही डॉक्यूमेंट प्रॉपर्टी पर मालिकाना हक की रक्षा करता है। वही लिज एंड लाइसेंस में साफ तौर पर मकान मालिक को लाइसेंस और किरदार को लाइसेंसी के नाम से दर्ज किए जाते हैं।