Muzaffarpur Metro Station : मुजफ्फरपुर निवासी के लिए एक बड़ी खबर देखने को मिल रही है। जैसा कि आप सभी को पता होगा कि बिहार सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया है कि बिहार के चार बड़े जिले में मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए जमीन को हर एक जिले में चिन्हित किया जा रहा है। मुजफ्फरपुर में भी मेट्रो स्टेशन के लिए जमीन को चिन्हित किए गए हैं। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर में मेट्रो के लिया 20 स्टेशन बनाए जाएंगे। मेट्रो स्टेशन वाली जगह पर जमीन भी महंगी होगी। आईए जानते हैं मुजफ्फरपुर में कौन सी जगह पर से मेट्रो स्टेशन गुजरेगी।
Muzaffarpur Metro Station : मुजफ्फरपुर में बनेगा 20 मेट्रो स्टेशन।
मुजफ्फरपुर के निवासी को जल्द ही मेट्रो स्टेशन निर्माण देखने को मिलेगा। बता दे की मेट्रो स्टेशन का निर्धारण कर लिया गया है और इसकी रूट भी चिन्हित कर ली गई है। मुजफ्फरपुर में दो मेट्रो कॉरिडोर भी बनाए जाएंगे। जिसकी लंबाई लगभग 21.2 किलोमीटर की होने वाली है। सबसे बड़ा कॉरिडोर हरिपुर बकरी से राम दयाल नगर तक का होने वाला है। इसकी लंबाई लगभग 13.85 किलोमीटर तक होगी।
मुजफ्फरपुर के इस रूट में बनाए जाएंगे 13 मेट्रो स्टेशन
मुजफ्फरपुर के एक रूट पर 13 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इस तरह एसकेएमसीएच से मुजफ्फरपुर जंक्शन तक दूसरा कॉरिडोर बनाए जाएंगे। जिसकी लंबाई लगभग 7.40 किलोमीटर तक होगी। इसमें लगभग सात मेट्रो स्टेशन को बनाए जाएंगे। पूरी योजना पर 5359 करोड रुपए खर्च करने की बात कही गई है।
बता दे की रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस के द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव को स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं परम बुद्ध लोगों ने कुछ सुझाव के साथ इस सहमति भी दिए हैं। मेट्रो सेवा चालू होने से शहर के 60% यात्रियों को इसका लाभ भी मिलेगा। इसके साथ ही कम समय में गतिवंटिया तक पहुंचना भी आसान हो जाएगा।
मुजफ्फरपुर में इन जगहों पर बनाए जाएंगे मेट्रो स्टेशन
कॉरिडोर एक के तहत हरपुर बकरी में राम दयाल नगर के बीच 13.85 किलोमीटर रोड का 13 मेट्रो स्टेशन को निर्माण किया जाएंगे। स्टेशन के नाम इस प्रकार है जो नीचे आप पूरी लिस्ट देख सकते हैं।
- हरपुर लहरी
- अहियापुर
- जीरो माइल चौक
- चकगाजी
- दादर चौक
- बैरिया बस स्टैंड
- चांदनी चौक
- विशुनदतपुर
- भगवानपुर चौक
- गोबर सही चौक
- हावड़ा और राम दयाल नगर
कॉरिडोर दो में एसकेएमसीएच से मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के बीच 7.40 किलोमीटर का रूट में होंगे सा स्टेशन। स्टेशन के नाम इस प्रकार है।
- एसकेएमसीएच
- शाहबाजपुर
- जीरो माइल चौक
- शेखपुरा
- अखाड़ा घाट
- कंपनी बाग चौक
- रेलवे जंक्शन