MP News: मध्य प्रदेश वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस जगह पर बनेगा नया सुंदर एयरपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MP News: मध्य प्रदेश में एक और एयरपोर्ट बनेगा। यह एयरपोर्ट शिवपुरी में बनेगा। राज्य सरकार ने जमीन को मंजूरी देकर एयरपोर्ट निर्माण का रास्ता खोल दिया है। यह बहुत बड़ा एयरपोर्ट होगा, जहां से कई उड़ानें संचालित की जा सकेंगी। शिवपुरी में नये एयरपोर्ट के निर्माण एवं विमानों के संचालन के लिए 292 एकड़ भूमि स्वीकृत करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया।

राज्य कैबिनेट की बैठक में एयरपोर्ट निर्माण के लिए जमीन को मंजूरी मिलते ही शिवपुरी में काफी खुशी जाहिर की जा रही है। गुना शिवपुरी लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी शिवपुरी में एयरपोर्ट निर्माण के लिए जमीन की मंजूरी मिलने पर खुशी जताई है। उन्होंने इस संबंध में अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट भी किया है।

मध्य प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए एक और बड़ा कदम उठाया गया है। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में शिवपुरी में एयरपोर्ट निर्माण के लिए जमीन को मंजूरी दे दी गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिवपुरी एयरपोर्ट के लिए 292 एकड़ जमीन को मंजूरी दी गई।

शिवपुरी में अभी हवाई पट्टी है, जिसे अब एयरपोर्ट में अपग्रेड किया जाएगा। यह काम एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) करेगी। शिवपुरी एयरपोर्ट से एटीआर-72 जैसे विमानों का संचालन किया जा सकेगा।

गुना-शिवपुरी सांसद एवं केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य सरकार द्वारा एयरपोर्ट के लिए भूमि स्वीकृत किये जाने का स्वागत किया है तथा सीएम मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि केन्द्र की पिछली सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना एवं शिवपुरी में एयरपोर्ट स्वीकृत किये थे। शिवपुरी के विकास को मिली उड़ान! मध्यप्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री @DrMohanYadav51 जी का हृदय से आभार जिन्होंने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में शिवपुरी में नये एयरपोर्ट के निर्माण एवं विमानों के संचालन के लिए 292 एकड़ भूमि स्वीकृत करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment