Lagoon Water Park In Patna : गर्मी का सीजन शुरू होने वाला है। बता दे कि ऐसे में गर्मी का सीजन में लोग वाटर पार्क की ओर भागते हैं। लेकिन अगर आप और भी विशेष इंजॉय करना चाहते हैं तो आपको पटना का यह वाटर पार्क सबसे अच्छा साबित हो सकता है। पटना के जी वाटर पार्क की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है Lagoon Water Park, इस वाटर पार्क में रशियन डांस के साथ खूब इंजॉय भी करने का मौका मिलेगा। आईए जानते हैं इस वाटर पार्क के बारे में विस्तृत जानकारी विस्तार से।
Lagoon Water Park In Patna
देश की राजधानी पटना में बहुत सारे तरह-तरह की चीज मौजूद है, पटना की पहचान सिर्फ ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों से नहीं होती है, बल्कि यहां पर कई ऐसी चीज भी मौजूद है, जिसके वजह से बिहार की राजधानी पटना सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं बिहार की राजधानी पटना के सबसे बड़ा पुराना वाटर पार्क के बारे में, पटना का सबसे बड़ा वाटर पार्क लगून वॉटर पार्क खुल चुका है। बता दे कि इस वाटर पार्क में इस बार 2025 होली पर रशियन डांस के साथ डबल मजा ले सकते हैं। जी हां यहां पर स्विमिंग पूल, स्लाइडिंग पुल, सुपर ड्रॉप, रेन डांस, और सुनामी रिवर भी मौजूद है। ऐसा कहा जाता है कि यह सुनामी रिवर पटना के किसी भी वाटर पार्क में मौजूद नहीं है। बता दे की होली पर यहां जबरदस्त आनंद उठा सकते हैं। इसके लिए टिकट प्राइस भी निर्धारित किए गए हैं आईए जानते हैं।
जानिए होली 2025 वाटर पार्क का रेट चार्ज।
पार्क मैनेजमेंट के जानकारी के अनुसार बताया गया है कि यहां पर होली में सबसे बड़ा इवेंट होने जा रहा है। Lagoon Water Park में होली एंजॉयमेंट के लिए आपको सिर्फ ₹599 का टिकट खरीदना होगा। इसके अलावा 5 साल से कम उम्र के बच्चों का एक भी रुपया चार्ज नहीं लगेगा। पटना का पहला वाटर पार्क होगा जहां पर रसियन बेली डांस होगा।
डीजे म्यूजिक, लाइटिंग सिस्टम, लेडीज रशियन डांस, बैलून फाइट, टोमेटो फाइट, इसके अलावा एक बड़ा सा फूड कॉस्ट एरिया भी होगा । बता दे की 8 मार्च 2025 को यहां रंगारंग कार्यक्रम होने जा रहा है, जिसकी टिकट प्राइस मात्र 599 रुपए है। यहां कार्यक्रम शुरू 10:00 बजे सुबह से लेकर शाम 5:00 बजे तक चलेगा। यहां पर जाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीका से मौजूद है।
इसके अलावा आपको वाटर पार्क के पास ही आपके पास मिल जाएगा। अगर आप इस वाटर पार्क में जाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए एड्रेस पर जाकर आप टिकट खरीद सकते हैं।
Location 📍Patna – Behind Annie Besant School , Parsa Bazar , Punpun Parsa Bihar 804453