Bijli Bill Price Hike : बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर से झटका लग सकता है। जी हां बिजली की कीमत लगभग 2.60 रुपए प्रति यूनिट की कीमत बढ़ेगी।
झारखंड राज्य में बिजली की दर में वृद्धि होने की उम्मीद है। झारखंड बिजली विभाग के तरफ से अपना वार्षिक टैरिफ प्रस्ताव सोमवार को राज्य विद्युत नियामक आयोग के समक्ष पेश कर दिया है। प्रस्ताव में शहरी घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली की दर वित्तीय वर्ष 2025-26 में 6.65 प्रति यूनिट से बढ़कर 9.25 करने का निवेदन किया गया है।
200 यूनिट फ्री बिजली मिलता रहेगा
आपको बता दे की कंपनी की तरफ से नियमानुसार हर साल 30 नवंबर तक वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा आयोग के समक्ष पेश किया जाता है। 30 नवंबर रविवार होने के कारण JBVNL ने अपनी तारीफ पिटीशन सोमवार को पेश किया। दूसरी तरफ हेमंत सरकार के तरफ से पहले ही स्पष्ट कर दिया गया है कि राज्य के उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक फ्री बिजली मिलता रहेगा और इससे अधिक खपत पर 400 यूनिट तक प्रति यूनिट सब्सिडी भी दिया जाता रहेगा।
ये भी पढ़े >>> Toll Tax New Rule : अब इन लोगों को नहीं देना होगा कोई टोल टैक्स, जानिए नया नियम क्या है?
Bijli Bill Price Hike : बिजली उपभोक्ताओं से इस विषय पर लिया जाएगा राय
विद्युत नियामक आयोग अब इस पर प्रस्ताव को मूल्यांकन करने पर जुट गई है और प्रमंडल बार जनसुनवाई भी करेगी। इस दौरान उपभोक्ताओं से राय भी लिया जाएगा। उसके बाद आयोग जरूरी के हिसाब से बिजली की दर बढ़ने पर फैसला भी लेगी। पिछली बार 30 सितंबर को जारी टेरिफ ऑर्डर में बिजली की दरों में आयोग ने कोई भी बढ़ोतरी नहीं किया था। आयोग ने दर बढ़ने से संबंधित प्रस्ताव को पिछली बार खारिज कर दिए थे
ये भी पढ़े >>> New Traffic Rules : मोटरसाइकिल चलाते हैं तो भूलकर भी ना करें यह गलती, दिखते ही कटेगा 25000 रुपए का चालान।