Indian Railway : आरा में रहने वाले लोगों को हुआ बल्ले- बल्ले, मिला 4 स्पेशल ट्रेनों की सौगात।।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Indian Railway : अगर आप भी आरा से हैं तो आप सभी लोगों को बल्ले बल्ले हो गया है। क्योंकि दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आरा जंक्शन पर आने वाले एवं जाने वाले होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहे हैं। जिसमें कई स्पेशल ट्रेन भी शामिल है। वही हाजीपुर रेलवे जोन के मुख्य सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने अपने शब्दों में बतलाएं की दानापुर से जबलपुर, रानीकमलापति एवं कोटा के मध्य, एवं पटना- जालना के मध्य होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहे हैं।

Indian Railway :

उन्होंने अपने शब्दों में बतलाएं की होली के अवसर पर रेलवे में यात्रा करने वाले यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के ,,, दानापुर से जबलपुर, रानीकमलापति एवं कोटा के मध्य, जलना -पटना होली स्पेशल ट्रेनों का प्रचलन किए जाएंगे। ऐसे में आईए जानते हैं। भारत से चलने वाले उन चार होली स्पेशल ट्रेन के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से।

Indian Railway : आरा से चलने वाले चार होली स्पेशल ट्रेन

  • आपको बता दें की गाड़ी संख्या 07611/07612 जालना -पटना जालना होली स्पेशल जालना -पटना होली स्पेशल 6, 10 एवं 15 मार्च को जालना से 8:00 बजे खुलकर आरा में रुकते हुए तीसरे दिन 9:45 में पटना पहुंचेंगे। वही वापसी में पटना -जालना होली स्पेशल 8, 12 एवं 17 मार्च को पटना से 3:45 में खुलेंगे।
  • वही गाड़ी संख्या 01705/01706 जबलपुर- दानापुर- जबलपुर होली स्पेशल जबलपुर- दानापुर होली स्पेशल जमालपुर से 11 मार्च 7:40 में खुलकर अगले दिन 5:40 में डीडीयू 7:50 में आरा रुकते हुए 8:45 में दानापुर पहुंचेंगे। वही वापसी में दानापुर- जमालपुर होली स्पेशल 12 मार्च को दानापुर से 11:45 में खुलकर 12:18 में आर एवं डीडीयू रुकते हुए अगले दिन 3:40 में जबलपुर पहुंचेंगे।
  • वही गाड़ी संख्या 01661/ 01662 रानीकमलापति- दानापुर होली स्पेशल रानीकमलापति से 12 तारीख एवं 15 मार्च को 2:25 में खुलकर अगले दिन 8:45 में दानापुर पहुंचेंगे। वहीं वापसी में दानापुर रानीकमलापति होली स्पेशल 13 एवं 16 मार्च को दानापुर से 11:45 में खुलेंगे।
  • वही गाड़ी संख्या 09817/ 09818 कोटा- दानापुर होली स्पेशल 8 एवं 15 मार्च को कोटा से 9:25 में खुलकर अगले दिन 5:15 में आर रुकते हुए 6:30 में दानापुर पहुंचेंगे। वही वापसी में दानापुर- कोटा होली स्पेशल 9 एवं 16 मार्च को दानापुर से 9:15 में खुलेंगे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment