Indian Money RBI News : देशभर में आजादी 1947 के बाद सबसे अहम मुद्दा था कि नोट पर किसकी फोटो लगाई जाएगी और तब फैसला हुआ कि महात्मा गांधी की फोटो देश के नोटों पर लगाया जाए। पर अब इतने सालों के बाद इंडियन करेंसी पर महात्मा गांधी की फोटो हटाने का विचार किया जा रहा है और इसको लेकर आए दिन खबर सुनने को मिल रहा है क्या है सच्चाई लिए जानते हैं आरबीआई का क्या है प्लान?
Indian Money RBI News
क्या सच में आने वाले दिन में महात्मा गांधी की तस्वीर नोटों पर से हटा दी जाएगी? सोशल मीडिया पर यह खबर चल रही है और इसकी चर्चा भी हो रही है। बता दे कि रिजर्व बैंक आफ इंडिया के तरफ से इसके बारे में सफाई भी आया है। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के अनुसार इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है बता दे कि पिछले दोनों एक रिपोर्ट में यह कहा गया था कि रविंद्र नाथ टैगोर और अब्दुल कलाम की फोटो वाले नोट जारी किया जा सकता है।
रिजर्व बैंक ने दिया यह बयान
भारतीय रिजर्व बैंक के तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया कि बैंक नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं है। केंद्रीय बैंक ने स्पष्ट किया है कि मीडिया में कुछ जगह ऐसी खबर चल रही है कि भारतीय रिजर्व बैंक महात्मा गांधी के फोटो वाली वर्तमान मुद्राएं और बैंक नोटों को बदल देगी उसकी जगह पर अन्य लोगों के चित्र वाले नोट और मुद्राएं लाने का विचार कर रही है रिजर्व बैंक का कोई प्रस्ताव ऐसा नहीं है।
जानिए क्या है पूरा मामला?
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया रविंद्र नाथ टैगोर और एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीर वाले नोट को जारी करने पर विचार कर रहा है। रिपोर्ट में यह कहा गया था कि वित्त मंत्रालय की तरफ से अधीन सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मीटिंग कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने महात्मा गांधी, एपीजे अब्दुल कलाम और रविंद्र नाथ टैगोर के वाटर मार्क वाले दो सेट IIT दिल्ली के प्रोफेसर दिलीप साहनी के पास भेज दिए हैं प्रोफेसरa साहनी उन दोनों नोट से सेट में चयन करने के लिए कहा है जिसके बाद इसे सरकार के सामने प्रस्तुत भी किए हैं।
1949 तक था नोटों पर किंग जॉर्ज का फोटो
15 अगस्त 1947 को हमारा देश भारत आजाद हो गया, लेकिन 2 साल बाद तक आजाद भारत में ई के रूप में कोई बदलाव नहीं हुआ साल 1949 तक नोट पर ब्रिटेन के राजा किंग जॉर्ज का ही तस्वीर छपा रहा। 1949 में भारत सरकार पहली बार ₹1 के नोट का नया डिजाइन लेकर आई और इस पर किंग जॉर्ज के जगह पर अशोक स्तंभ का फोटो लगाया।
1950 में सरकार की तरफ से ₹2 ₹5 ₹10 और ₹100 के नोट को छप गया। इन सभी नोटों पर अशोक स्तंभ की तस्वीर ही छपा हुआ था अगले कुछ सालों तक भारतीय रुपए पर अशोक स्तंभ के साथ-साथ अलग-अलग तस्वीर भी छपती रही मसलन आर्यभट्ट सेटेलाइट से लेकर कोणार्क का सूर्य मंदिर और किस तक की फोटो भी छापा।
पहली बार रुपए पर कब छपा था महात्मा गांधी का फोटो?
साल 1969 में पहली बार रुपया पर महात्मा गांधी की तस्वीर नजर आया। उसे साल महात्मा गांधी के स्वामी जयंती थी और इसी उपलक्ष्य में खास सीरीज जारी किया गया था। इस सीरीज के नोट में महात्मा गांधी की सेवाग्राम आश्रम की एक तस्वीर छापी गई थी साल 1987 में दूसरी बार ₹500 के नोट पर महात्मा गांधी का तस्वीर छाप गया।