Gaya Metro Station : गया जिला में मेट्रो स्टेशन को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। जल्द ही गया वाले को मेट्रो में सफर करने का सुख सुविधा मिलेगी। आप सभी को जानकारी होगा कि पहले ही बिहार सरकार के तरफ से यह तय किया जा चुका है कि बिहार के चार जिले मुजफ्फरपुर, गया और भागलपुर, दरभंगा जैसे शहरों में मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है। मुजफ्फरपुर और दरभंगा में मेट्रो परियोजना के लिए सर्वाधिक का काम भी पूरा हो चुका है। इसके अलावा गया में भी मेट्रो ट्रेन स्टेशन और रूट के लिए सर्वे का काम किया जा रहा है। आईए जानते हैं गया में मेट्रो स्टेशन का निर्माण कहां-कहां होगा और कौन से रूट पर गया मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी।
Gaya Metro News
बिहार में पटना के बाद गया जिला में भी मेट्रो स्टेशन बनाने को लेकर काम तेज हो चुका है। जमीन का सर्वे भी कर लिया गया है। बता दे कि बिहार के नगर विकास एवं आवास विभाग को गया जिला में मेट्रो दौड़ने की संभावना से संबंधित रिपोर्ट को सौंप दिया गया है। राज्य सरकार जल्द ही इस संबंध में डीपीआर बनाने के काम को शुरू करदेगी।
बताया यह भी जा रहा है कि इस साल के अंत तक इस परियोजना कोई घोषणा हो सकती है और सब कुछ सही रहा तो लोकसभा चुनाव यानी 2019 से पहले यह चार शहर में मेट्रो दौड़ने लगेगी।
बता दे कि बिहार की राजधानी पटना में सबसे पहले मेट्रो परियोजना का काम हो रहा है। पटना में मेट्रो संचालन पटना मेट्रो रेल निगम द्वारा किया जाएगा। वहीं सार्वजनिक निजी भागीदारी मोड पर बनाई जाने वाली पटना मेट्रो का लागत लगभग 13000 करोड रुपए से ज्यादा की है। यह लागत भूमि अधिग्रहण लागत को छोड़कर है।
पटना के अलावा बिहार के चार जिलों में जल्द दौड़ेगी मेट्रो
बता दे की पटना के अलावा चार और बड़े शहर में मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना पर काम तेजी से चल रहा है। गया जिला, दरभंगा, भागलपुर मुजफ्फरपुर में मेट्रो निर्माण का लेकर सर्वे करने वाली एजेंसी राइट्स ने अपनी रिपोर्ट को नगर विकास एवं आवास विभाग को सौंप दिए हैं।
मेट्रो के लिए गया जिला के अलावा बाकी शहरों में जमीन का सर्वे का काम पूरा हो चुका है। कितने स्टेशन होंगे और कहां-कहां तक मेट्रो दौड़ेगी। कितनी दूरी मेट्रो जमीन के ऊपर दौड़ेगी और कितनी दूरी मेट्रो जमीन के नीचे दौड़ेगी कितना हिस्सा भूमिगत रहेगा, यह सभी रिपोर्ट इस रिपोर्ट में बनकर तैयार है। राज्य सरकार को सौंप गई रिपोर्ट में जमीन की उपलब्धता के अलावा यह भी बताया गया है कि मेट्रो परियोजना से आम लोगों को जीवन में क्या अंतर और क्या प्रभाव पड़ेगा।
Gaya Metro Station : गया जिला में इन रूटों से होकर गुजरेगी मेट्रो।
पहले कॉरिडोर में 18 और कॉरिडोर दो में 10 रेलवे स्टेशन को तैयार किए जाएंगे। कॉरिडोर एक में आईआईएम के पास 20 हेक्टेयर और दूसरे कॉरिडोर में लगभग 12 हेक्टेयर में सर्विस स्टेशन बनाए जाएंगे।
इसके साथ ही पहले फेज में बोधगया बीवी परिसर स्थित आईआईएम के पास से शुरू होकर दोमुहान, टेकून मोड, बियाडा, एयरपोर्ट, दो भी गया रोड में पहाड़पुर मोड़ के पास एक बड़ा स्टेशन बनाए जाएंगे।
यहां से कॉरिडोर एक सिकरिया मोड़, गया कॉलेज, गांधी मैदान के पास जयप्रकाश झरना, वहां से रेलवे कॉलोनी, रेलवे सिनेमा होते हुए गया रेलवे स्टेशन, बागेश्वरी कॉलोनी, छोटकी नवादा, कंडी नवादा से सन सिटी तक मेट्रो दौड़ने की संभावना है।
इसके अलावा कॉरिडोर तू में पहाड़पुर होते हुए ब्राह् वन, कोडीहरा – बिपार्ड, नौली, अशोक विहार कॉलोनी, बाईपास में विष्णुपद मंदिर से जोड़ते हुए कनेक्ट करते बहोरा बीघा, सुरहरि, सिद्धार्थपुर कॉलोनी, रसलपुर और लखनपुर तक मेट्रो जायेगी।