Gaya Metro Station : बिहार के गया जिला में मेट्रो स्टेशन बनाने का काम जल्द ही शुरू होने वाला है। पूरी गया जिला में मेट्रो के लिए 28 स्टेशन बनाए जाएंगे। कहां-कहां स्टेशन बनाए जाएंगे और कहां-कहां जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा लिए जानते हैं पूरी खबर विस्तार से।
Gaya Metro Station News
गया जिला को विकसित करने के लिए 36 किलोमीटर एलिवेटेड मेट्रो कॉरिडोर बनाने के लिए काम शुरू किया जाएगा। पूरे गया जिला में मेट्रो के लिए 28 स्टेशन बनाए जाएंगे। जैसे ही मेट्रो पटरी और मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए जमीन की जरूरत होगी। बिहार सरकार जमीन का अधिग्रहण का अभी काम शुरू करेगी। बता दे की लगभग जिंदपुर गांव के समीप 20 हेक्टेयर जमीन में डिपोट बनाए जाएंगे। 28 स्टेशन बनाने के लिए जमीन का जरूर होगा। ऐसे में अधिग्रहण का काम भी किया जाएगा। आईए जानते हैं बिहार के गया जिला में जमीन अधिग्रहण कौन कौन सा जगह पर किए जाएंगे।
Gaya Metro Station के लिए जमीन अधिग्रहण यहां पर हो सकती है।
भगवान विष्णु और बुध की नगरी गया और बोधगया में लोगों को जल्द ही मेट्रो को सौगात मिलने वाली है। राज्य सरकार इस पर विस्तृत और तेजी से कम कर रही है। मेट्रो को लेकर सर्वे का कार्य भी पूरा हो चुका है। और अब दूसरे चरण में मेट्रो का रूट का निर्धारण भी किया जा चुका है।
मेट्रो के रूप में निर्धन को लेकर समरनालय में बैठक हुई। बैठक के दौरान डीएम, जिले के जनक प्रतिनिधि और मेट्रो के अधिकारियों का बैठक हुआ और इसके रूप निर्धारण पर चर्चा किया गया। बताया जा रहा है कि कल 36 किलोमीटर एलिवेटेड मेट्रो कॉरिडोर बनाए जाएंगे। कल डर के तहत आईआईएम से रेलवे स्टेशन होते हुए सनसिटी चाकन तक पहुंचेगी।
आईआईएम बोधगया से सनसिटी चाकन की लगभग लंबाई 30 किलोमीटर की होगी। इस रूट में लगभग 18 (Metro Station) स्टेशन बनाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि जिंदपुर गांव के करीब लगभग 20 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। यहां डिपोट बनाए जाएंगे। इसके अलावा कॉरिडोर तू के तहत पहाड़पुर से लेकर लखनपुर तक जिसकी कुल लंबाई लगभग 14 किलोमीटर होने वाली है और यहां इस रूट में लगभग 10 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि लखनपुर गांव में 12 हेक्टेयर जमीन की अधिग्रहण किए जाएंगे जहां पर डिपोट बनाई जाएगी। कॉरिडोर एक और कॉरिडोर जो के तहत कुल लंबाई 36 किलोमीटर की होने वाली है जिसमें लगभग 7828 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
गया में इन जगहों पर हो मेट्रो बनाने के लिए जमीन का होगा अधिग्रहण
बता दे की कॉरिडोर एक के तहत प्रस्तावित स्टेशन में आईआईएम बोधगया, महाबोधि मंदिर के समीप , वास्तु विहार, टेकूना मोड, बीआईटी, पहाड़पुर, एयरपोर्ट, एनवायरमेंटल पार्क, सिकरिया मोड़ के पास का जमीन, गया कॉलेज के पास, जयप्रकाश नगर के पास, गांधी मैदान के पास, गया जंक्शन के पास, बागेश्वरी गुमती के पास, केपी कॉलोनी के पास, छोटकी नवादा के पास, कंडि और सनसिटी के पास जमीन का अधिग्रहण का काम किया जाएगा।
इसके अलावा पहाड़पुर के पास भी जमीन अधिग्रहण का काम किया जाएगा जहां पर कॉमन स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके अलावा कॉरिडोर 2 के तहत पहाड़पुर से लेकर ब्रह्म वण, बिपार्ड, नैली, अशोक विहार कॉलोनी, श्री विष्णु पद मंदिर, बाहेर बीघा, सुरहरी, सिद्धार्थ पुरी कॉलोनी, रसलपुर और लखनपुर के पास से भी जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।
गया में मेट्रो का काम कब से शुरू होगा?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश सरकार की तरफ से गया में मेट्रो निर्माण के लिए मंजूरी दे दिया गया था और कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद मेट्रो के निर्माण क्षेत्र में कार्य करने वाले एजेंसी द्वारा गया और बोधगया में सर्वे का काम भी कराए गए हैं। सर्वे का पूरा हो जाने के बाद अब मेट्रो का रूट का निर्धारण भी किया गया है।
बताया जा रहा है कि मेट्रो निर्माण का कार्य बहुत ही जल्द होने वाली है संभावित साल 2027 से मेट्रो का काम शुरू हो जाएगा। फिलहाल इसके लिए कितना समय लगेगा और कौन से जगह पर मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे यह पूरी तरीका से अभी कंफर्म नहीं हुआ है। ज्यादा अपडेट के लिए बने रहे।