Patna City Bus Service : पटना में दीघा से एम्स गोलंबर तक चलेगी सिटी बसें, परिवहन विभाग का बड़ा ऐलान।।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Patna City Bus Service : पटना में रहने वाले लोगों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी की खबर निकलकर आ रहा है। बता दे की पटना में दीघा से एम्स गोलंबर के बीच भी अप और डाउन सिटी बसें चलाए जाएंगे। बताने की परिवहन विभाग ने इस 17 किलोमीटर लंबे रूट को बस परिचालक के लिए चिन्हित कर लिए हैं। ऐसे में विभाग ने इन अंतक्षेत्रीय रास्तों को अधिसूचित करने की अनुशंसा भी किए हैं साथ ही इस रूट पर परिचालन के संबंध में आपत्ती सुझाव मांगा गया है। इसके लिए 21 अक्टूबर शाम 4:00 बजे तक की समय सीमा तय किया गया है। इसके बाद इन मार्गों को अधिसूचित कर दिए जाएंगे। विभाग के इस फैसले से गरीब मरीजों को बड़ा ही लाभ मिलने वाला है।

Patna City Bus Service : इन मार्गो पर परिचालन आरंभ होने के बाद पटना सिटी से एम्स सीधे बस से जुड़ेंगे

आप सभी को बता दें कि इन मार्गों पर परिचालन शुरू होने के बाद पटना सिटी से एम्स सीधे बस से जुड़ जाएंगे। इसके अलावा गांधी मैदान से भी एम्स तक जाने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगा। इसके लिए पहले परिवहन विभाग ने कंगन घाट से आर ब्लॉक तक आप और डॉ दोनों रूठो पर सिटी बसों के परिचालन का फैसला किए थे। अब ऐसे में इस मार्ग पर तो इसी महीने के अंत तक सिटी बसें दौड़गे। ये सिटी बस कंगाणघात से जेपी गंगा पथ और अटल पथ होते हुए चलाया जाएगा।

Patna City Bus Service : मरीज को मिल जाएगा तीन अस्पतालों की कनेक्टिविटी

आप लोगों को बता दें कि दीघा से एम्स गोलंबर तक बस आरंभ होने के बाद तीन बड़े अस्पतालों से कनेक्टिविटी मिल जाएगा। बता दें कि एम्स पीएमसीएच के अलावा एनएमसीएच तक मरीजों को जाने और ले जाने में बहुत ही आसान हो जाएगा। समय भी कम लगेगा बता दें कि अभी एम्स पहुंचने के लिए गरीब मरीज को जाम से जूझना पड़ता है। ऐसे में इसके अलावा दीघा से आर ब्लॉक तक बस सेवा शुरू होने से मरीज रेलवे स्टेशन भी जल्द पहुंच सकेंगे।

परिवहन विभाग जल्द ही इन रूठो पर बस के स्टॉपेज की करेंगे घोषणा

बता दे की परिवहन विभाग जल्द ही इन रूठो पर बस के ठहराव की ऐलान करेंगे दीघा और एम्स में इस स्टॉपेज की शुरुआत होगा। अभी यह पूरी तरह से तय नहीं किया गया है बता दे की आपत्ति और सुझाव पर विचार करने के बाद इस संबंध में निर्णय जल्द ही लिए जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment