Bihar Rail Projects : बिहार के इन 5 स्टेशनों पर मिलेगी विदेशियों वाली सुविधाएं, 155 करोड रुपए की लागत से शुरू हो रहा है काम।।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Rail Projects : अगर आप भी बिहार राज्य से हैं तो आपको बता दें कि बिहार में अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत कई महत्वपूर्ण स्टेशनों के पूर्ण विकास का काम तेजी से चलाया जा रहा है। वही इस परियोजना के तहत यात्रा करने वाले यात्रियों को आधुनिक और विश्व स्तरीय सुविधा देने का लक्ष्य रखे गए हैं।

वहीं इनमें से गया, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, सीतामढ़ी, और दरभंगा स्टेशनों का 1555 करोड रुपए की लागत से कायाकल्प किए जा रहे हैं। वहीं जल्द ही इन स्टेशनों पर हाईटेक की सुविधा मिलने आरंभ हो जाएंगे। वहीं अब तक इन स्टेशनों पर इतना काम हो चुके हैं।

Bihar Rail Projects : गया स्टेशन

आपको बता दें कि गया स्टेशन के पश्चिमी छोर पर प्रवेश निकास भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं। वहीं ईस्ट डिपार्चर भवन का ढांचागत कर पूरा हो चुके हैं। जबकि फिनिशिंग का काम अभी जारी है। वही पिलग्रिम भवन पर भी काम चल रहे हैं वही मल्टी लेवल बाइक पार्किंग का निर्माण पूरा हो चुके हैं।

पीएफ के ऊपर कॉनकोर्स फाउंडेशन और कलम का काम प्रगति पर है। वही इस स्टेशन के पूर्णनिर्माण पर 296 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

Bihar Rail Projects : मुजफ्फरपुर स्टेशन

आपको बता दे की मुजफ्फरपुर स्टेशन पर मुख्य स्टेशन भवन और सेकंड एंट्री -एग्जिट भवन का निर्माण कार्य चल रहे हैं। ऐसे में द्वितीय प्रवेश निकास भवन के फ्रेम स्ट्रक्चर का काम पूरा हो चुके हैं और ईटों का काम चल रहे हैं। वही उतरी तरफ स्काईवॉक की पाईलिंग पूरी हो चुके हैं और पाईल कैप का काम चल रहे हैं। वहीं संयुक्त टर्मिनल भवन का संरचनात्मक निर्माण पूरा हो चुके हैं और फिनिशिंग का काम चल रहे हैं।

वहीं सीटीबी के एफओबी के लिए पाईल और पाईल कैप का काम पूरा हो चुके हैं और  पेडेस्टल का काम चल रहे हैं। वही सीओपी कॉलम निर्माण , एलिवेटेड रोड फाउंडेशन और पियर का काम भी चल रही है। वहीं इस स्टेशन के पूर्ण निर्माण पर 442 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

बापूधाम मोतिहारी स्टेशन

आपको बता दें कि सेकंड एंट्री साइट डिपार्चर बिल्डिंग अराइवल बिल्डिंग पाईल और पाईल कैप का काम पूरा हो चुके हैं और कॉलम कास्टिंग का काम प्रगति पर है। वही में साइड स्टेशन बिल्डिंग में पाईल का काम प्रगति पर है। वही अस्थायी पीआरएस बिल्डिंग का काम पूरा हो चुके हैं। वही शिफ्ट किए गए क्वार्टर, अस्पताल, आरएमएस, और जीआरपी बिल्डिंग पर काम प्रगति पर है। वही इस स्टेशन के पूननिर्माण पर 205 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

सीतामढ़ी स्टेशन

आपको बता दें कि में और सेकंड साइड बिल्डिंग साइट पर मिट्टी भरने का काम चल रहे हैं। वही सेकंड एंट्री साइड पर यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम चल रहे हैं। वही साइट ऑफिस, बैचिंग प्लांट और साइट लेबोरेटरी की स्थापना का काम पूरा हो चुके हैं। वही पार्सल ऑफिस और पीएमएस ऑफिस पर काम चल रहे हैं। वही इस स्टेशन के पूननिर्माण पर 272 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

दरभंगा स्टेशन

आपको बता दें कि सेकेंडरी एंट्री साइट पर यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम चल रहे हैं और नए क्वार्टरों का निर्माण भी चल रहे हैं। वहीं अस्थायी पीआरएस और यूटीएस बिल्डिंग का निर्माण किए गए हैं। वहीं सेकंड एंट्री साइड पर नए होम पीएस का निर्माण चल रहे हैं। वहीं इन स्टेशन के पुननिर्माण पर 340 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment