Bihar New Railway Line : बिहार में रहने वाले लोगों को बहुत ही बड़ी खुशखबरी की खबर मिली है। ऐसे में अगर आप भी बिहार राज्य से हैं तो आप सभी यह खबर को अंत तक जरूर पढ़ते रहें ताकि आपको इस खबर के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से पता चल सके।
Bihar New Railway Line : बिहार के इस जिले में बनेगा 10 नया रेलवे स्टेशन, लोकेशन सर्वे का काम हुआ पूरा
अगर आप भी बिहार राज्य से हैं तो आप सभी को बता दें कि बिहार में जल्दी 10 नया रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। जी हां आप सभी लोगों ने सही पढ़ा बता दे कि बिहार के मुजफ्फरपुर -दरभंगा नई रेल लाइन के निर्माण के लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। वही रुड़की की एक निजी एजेंसी ने इस 67.4 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन के सर्वे का काम पूरा किए हैं।
वही इस नई रेल लाइन पर 10 नई रेलवे स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं। आपको बता दें कि इस रेल लाइन पर 10 नई रेलवे स्टेशन प्रस्तावित है। ऐसे में आईए जानते हैं नीचे की खबर में पूरी जानकारी विस्तार से।
Bihar New Railway Line : इस रेल प्रोजेक्ट को 2007- 2008 में दिए गए थे मंजूरी
आपको बता दें कि इस रेल प्रोजेक्ट को 2007 -08 में मंजूरी दिए गए थे। वही उसे समय इसकी लागत 495 करोड रुपए बताए गए थे। आप सभी को बता दें कि 2012 में रेलवे बोर्ड की नई पॉलिसी आने के बाद परियोजना का काम रोक दिए गए थे।
वही साल 2023 में इस परियोजना के लिए 20 करोड रुपए की राशि का प्रावधान किए गए थे। अब ऐसे में यह रेलवे लाइन बन जाने से दरभंगा से मुजफ्फरपुर के बीच की दूरी 24 किलोमीटर कम हो जाएंगे।
पूरे प्रोजेक्ट की लागत बताई जा रहे हैं 2514 करोड रुपए
आपको बता दें कि पूरे प्रोजेक्ट की लागत 2514 करोड रुपए बताई जा रहे हैं। अब ऐसे में इस रूट में 27 क्रॉसिंग और 6 रेलवे ब्रिज भी प्रस्तावित है। वही फिलहाल मुजफ्फरपुर से वाया सरस्वतीपुर होते हुए दरभंगा की दूरी करीब 91 किलोमीटर है। जबकि दरभंगा सीतामढ़ी होते होकर मुजफ्फरपुर जंक्शन की दूरी करीब 133 किलोमीटर है।
वहीं फिलहाल मुजफ्फरपुर से वाया सरस्वतीपुर होते हुए आने वाली ट्रेनों को कम से कम 2 घंटे का समय लगते हैं। वही नई रेल लाइन बन जाने से यात्री महज डेढ़ घंटे में मुजफ्फरपुर से दरभंगा पहुंच सकेंग।
इन 10 स्टेशनों को निर्माण प्रस्तावित
आपको बता दें कि पंडसराय से इस रेल लाइन का निर्माण शुरू होंगे। वहीं यह लहरियासराय से 1 किलोमीटर की दूरी पर है। पंडसराय के बाद डीलाही, कोलहांटा पटोरी, माधोपुर, पंडौल, घोसहमा, विद्यारोज, सिलौत नारायणपुर अनंत होते हुए मुजफ्फरपुर जंक्शन तक जाएंगे।