City Bus Service : बिहार की राजधानी पटना में रहने वाले लोगों के लिए सरकार के द्वारा बहुत ही बड़ा तोहफा दिया गया है। बता दें कि पटना में रहने वाले लोगों को अटल पथ और जेपी गंगा पथ पर सिटी बस सेवा की सौगात मिलने वाले हैं। मीडिया रिपोर्टर से मिली जानकारी के मुताबिक और गंगा पथ पर जल्द सिटी बस सेवा का परिचालन आरंभ किया जाएगा। ऐसे में यहां से रोज सिटी बसें कंगन घाट से आर ब्लॉक तक चलाया जाएगा।
City Bus Service : इन बसों से यात्रा करने पर व्यक्तियों को ट्रैफिक जाम से भी मिल जाएगा मुक्ति
बता दें कि इन बसों से यात्रा करने पर व्यक्तियों को ट्रैफिक जाम से भी मुक्ति मिल जाएगा साथ में व्यक्तियों को सफर करने के दौरान गंगा नदी के मनमोहक एवं खूबसूरत दृश्य देखने को मिलेंगे। जिससे बस में सफर करने वाले लोगों को बहुत आनंद आएगा।
मीडिया रिपोर्टर से मिली जानकारी के मुताबिक आप लोगों को बता दें कि अटल पथ और जेपी गंगा पथ पर सीएनजी और इलेक्ट्रिक सिटी बसों का परिचालन बहुत ही जल्द शुरू किया जाएगा। ऐसे में कंगन घाट से आर ब्लॉक तक रोज अप एंड डाउन में बसों का परिचालन किए जाएंगे।
City Bus Service : कंगन घाट से आर ब्लॉक (अप)
बता दें कि वाया -गयाघाट, कृष्णघाट, एमसीएच, गांधी मैदान, एलसीडी घाट, दीघा घाट, स्टालिन नगर, कुर्जी बालू पर, राजीव नगर, न्यू पाटलिपुत्र, इंद्रपुरी, महेश नगर, शिवपुरी, एसके पुरी, पुनाई चक , मोहनपुर सांप हाउस, दरोगा राजपथ मोड और आर ब्लॉक तक अप परिचालन किया जाएगा।
आर ब्लॉक से कंगन घाट (डाउन)
बताडी की आर ब्लॉक से कंगन घाट वाया – दरोगा राय पथ मोड , मोहनपुर संप हाउस , पुनाईचक , एसके पुरी, शिवपुरी, महेश नगर, न्यू पाटलिपुत्र, इंद्रपुरी, राजीव नगर, कुर्जी बालू पर स्टालिन नगर ,दीघा घाट, एलसीडी घाट, गांधी मैदान, पीएमसीएच, कृष्ण घाट, गायघाट और कंगन घाट तक डाउन परिचालन किया जाएगा।
ये भी पढ़े >>> Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की धाकड़ स्कीम !115 महीने में डबल मिलेगा आपको पैसा, जल्दी करें निवेश।।
ये भी पढ़े >>> Free Bus Pass Yojana : सरकार 1000 किलोमीटर तक दे रही है फ्री बस यात्रा, जल्दी से बनवा ले अपना पास।।