Ara New Ring Road : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तरफ से सभी जिलों को अलग-अलग सौगात दिया जा रहा है। यह कहना गलत नहीं होगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में प्रगति नहीं हुआ है। बिहार राज्य में सड़कों का जाल बिछाया गया है। नीतीश सरकार की तरफ से अब आर जिलों को एक बड़ा रिंग रोड का सौगात मिल गया है। इसके लिए नीतीश सरकार ने ऐलान किए हैं।
Ara New Ring Road : आरा में नया बनेगा रिंग रोड
बता दे की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अभी प्रगति यात्रा के दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को प्रगति यात्रा के दौरान आर पहुंचे और जाम की समस्या से निपटने के लिए आरा में रिंग रोड और सोन नदी के किनारे सहर – संदेश कोईलवर तटबंध पर सड़क निर्माण की घोषणा भी किए हैं।
तटबंध पर बनने वाला सड़क गंगा किनारे कोईलवर तक बनने वाली जयप्रकाश मरीन ड्राइव पथ से संपर्क करेगा और पिरो तक इस रास्ते पटना और आना-जाना आसान होगा।
पूरे जिले को मिला 1054 करोड रुपए की सौगात
बता दे की प्रगति यात्रा के दौरान नीतीश कुमार जी के तरफ से 1054 करोड रुपए की सौगात जिले वासियों को मिला है। इसमें 406 करोड रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास तथा 647.46 करोड रुपए की 12 बड़ी योजनाओं पर घोषणा भी किए हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के तरफ से रविवार की सुबह निर्धारित समय पर जगदीशपुर के कातिल पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रांगण में पहुंचे। यहां पर कॉलेज परिसर के साथ एक दर्जन से ज्यादा लगाए गए विभिन्न विभाग के स्टॉल का निरीक्षण भी किए हैं।
इसके अलावा यहां लगाए गए स्टॉल जीविका के द्वारा प्रदर्शित किए गए उत्पाद की जानकारी भी लिए हैं और जीविका दीदियों का उत्साह भी बढ़े हैं। राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं ने बिहार के विकास से संबंधित नवविचार के प्रदर्शन मुख्यमंत्री को दिखाएं हैं। इस दौरान कॉलेज से हुई विभिन्न योजनाओं का और बिजली फीडर, स्कूल भवन समिति जिले के 145 योजनाओं का उद्घाटन किए हैं। जिस पर 165 करोड रुपए से ज्यादा की खर्च बताई गई है।
कई योजनाओं को किया गया शिलान्यास
आप सभी को बता दे कि जिलेभर में विभिन्न प्रकार की योजनाओं को शीला न्यास किया गया, जिसकी कुल संख्या 162 है। इन सभी योजनाओं पर 240 करोड़ के से ज्यादा रुपए की राशि खर्च करने की बात कही गई है। कपिल के बाद में हरी गांव उच्च विद्यालय के प्रांगण में पहुंचे जहां सैनिक कर्ज बाल, स्वास्थ्य उप केंद्र, सरोवर घाट समेत लाखों रुपए की योजनाओं का उद्घाटन किए हैं।
आरा को मिलेगा नया रिंग रोड
यहां से निकालकर मुख्यमंत्री उदवंत नगर के जीरो माइल मोड पर पहुंचे। जहां पर कार्यक्रम के अनुसार यहां पर उन्होंने आरा शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए रिंग रोड, जल जमाव से निजात के लिए ड्रेनेज सिस्टम और गंगा नदी के तटबंध पर सड़क के निर्माण कार्य से संबंधित योजनाओं को नशे पर पदाधिकारी को समझा।
इसके बाद उन्होंने शहर और जिले से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण 12 बड़ी योजनाओं की घोषणा किए हैं। इन सभी पर 647.46 करोड रुपए की राशि खर्च करने की बात कही गई है। इसके बाद वह कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर समीक्षा बैठक करने के साथ पटना के लिए निकल पड़े।