House Construction : सिर्फ 5 लाख रुपए में बन जाएगा, लग्जरी और मजबूत घर, इस तरह से सस्ते में बनाए मकान।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

House Construction Tips : बहुत सारे लोगों का सपना होता है कि वह अपना खुद का घर बनाएं और अच्छी जिंदगी बिताए। लेकिन जब घर बनाने की बारी आती है तो लोगों के मन में सिर्फ एक ही सवाल आता है कि घर बनाने में अधिक पैसे खर्च होंगे। अधिकतर लोग इस बात से अनजान होते हैं कि घर बनवाने का सही तरीका क्या है? आज हम आपके घर बनाने के ऐसे ही तरीके का बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप मोटी बचत कर सकते हैं और महज 5 लाख रुपए से लेकर ₹700000 में घर बनवा सकते हैं।

House Construction Tips : कम पैसों में लग्जरी घर कैसे बनाएं?

आज के समय में ज्यादातर लोग शहर में अपना खुद का घर बनाने के लिए सोचते हैं। या फिर ऐसे लोग भी होते हैं जो शहर में किराए के मकान पर रहते हैं और फ्लैट लेकर रहते हैं। अब वह लोग सोचते हैं कि हमारा भी एक घर हो और हम उसे घर में सुख सुविधा के साथ रहे। अगर आपके पास भी जमीन है और आप खुद का घर बनाना चाहते हैं तो आप कम पैसे में घर बनवा सकते हैं।

घर को बनाना सबसे बड़ी चुनौती उसमें लगने वाली लागत होती है। अगर आप घर बनवाने के लिए सोच रहे हैं तो आज हम आपके घर बनाने के एक ऐसे शानदार प्लान (House Construction Tips) के बारे में बताने जा रही हैं जिसे आप फॉलो करके आप बजट के अनुसार घर बनवा सकते हैं।

घर बनवाने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए ऐसे स्ट्रक्चर

अगर आप सस्ते में घर बनवाने के लिए सोच रहे हैं तो आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। बहुत सारे लोग मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग (Multi Storage Building) बनवाना पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप सिंगल फ्लोर के लिए घर बनवा रहे हैं तो यह साधारण सा बदलाव करके आप लाखों रूपए पैसे बचा सकते हैं। अक्सर देखा जाता है कि लोग घर बनवाने के लिए फ्रेम स्ट्रक्चर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप फ्रेम स्ट्रक्चर (Frame Structure) इस्तेमाल करने के जगह पर लोड बोरिंग स्ट्रक्चर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको लाखों रुपए बच सकते हैं।

लोड बेयरिंग स्ट्रक्चर को समझें

लोड बेयरिंग स्ट्रक्चर को फ्रेम स्ट्रक्चर की तुलना में सबसे ज्यादा बेहतरीन माना जाता है, ऐसा इसलिए क्योंकि इस स्ट्रक्चर में सरिया का इस्तेमाल बहुत कम होता है। इसके साथ ही आप कुछ अन्य उपाय को अपनाकर भी पैसे को बचत कर सकते हैं। आप नॉर्मल ईंट की जगह पर फ्लाईऐश ईंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा लकड़ी के जगह पर आप कंक्रीट की चौखट, शीशम सागवान के बजाय सस्ती लकड़ी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपका मोटा पैसा बच जाएगा।

फ्रेम स्ट्रक्चर से घर बनवाने पर कितना खर्च आएगा?

अगर आप घर बनवाने के लिए सोच रहे हैं और फ्रेम स्ट्रक्चर की मदद से घर बनाना चाहते हैं तो इस प्रक्रिया से घर बनाने में कितना खर्च आता है आईए जानते हैं?

Frame Structure से घर बनवाना है के लिए कुछ तरीकों को फॉलो करना होता है। मान लीजिए अगर आप 500 वर्ग फीट में अपना प्लॉट का निर्माण करवाना चाहते हैं तो एक ताले का घर बनाने में लगभग खर्च 1500 रुपए प्रति स्क्वायर फिट रहता है। इस हिसाब से सामान्य तरीके से 500 वर्ग फीट के प्लॉट बनाने में लगभग 7.50 लख रुपए का खर्च आएंगे।

ईंट का खर्च हो जाएगा आधा

लोड बेयरिंग स्ट्रक्चर के अनुसार आप घर बनाते हैं तो सामान्य ईट की तुलना में फ्लाई ऐश ईंट का इस्तेमाल करते हैं तो हर यूनिट पर आपको 4 से 5 रुपए की बचत होगा। जिसका मतलब होता है कि ईट इस तरीके से ईंट का खर्च लगभग आधा हो जाता है। फ्लाई ऐश ईंट (Fly Aish Bricks Cost) का एक और भी फायदा है कि उनके ऊपर प्लास्टर नहीं करवाना होता है। इनके ऊपर सीधे पुट्टी चढ़कर पेंट कर दिया जाता है। इस तरह से प्लास्टर का और मजदूर का दोनों का खर्च बच जाता है जिसके बाद कम खर्चे में ही घर का निर्माण हो जाता है।

सीमेंट का भी खपत होगा कम

अगर आप लोड बेयरिंग स्ट्रक्चर तरीके से घर बनवाते हैं तो इसमें सीमेंट की खपत को लगभग 50 बोरी कम कर देता है। फिलहाल अगर आप एक बोरी सीमेंट के रेट ₹400 है। तो इस हिसाब से सिर्फ तरीका बदलाव के कारण आप सीमेंट पर ही ₹20000 तक बचा सकते हैं। इसके अलावा सरिया की लागत आमतौर पर कल कंस्ट्रक्शन कॉस्ट कभी फ़ीसदी होता है लेकिन अगर आप लोड बेयरिंग स्ट्रक्चर तरीके से घर का निर्माण करते हैं तो सरिया का लागत सिर्फ 10 फ़ीसदी तक रह जाता है यानी की 1.5 लख रुपए की जगह आपका काम 75000 रुपए में ही हो जाएगा। इस तरह से आप लोहे की छड़ पर 75000 तक की बचत कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment