UP News: लखनऊ के लोगों के लिए खुशखबरी है। राजधानी का एक रेलवे स्टेशन बड़ा और हाईटेक होने जा रहा है। आम बजट 2025-26 में इसको लेकर बड़ी सौगात मिली है। इतना ही नहीं, अमृत भारत योजना के तहत प्रदेश में करीब 6 हजार किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी और स्टेशनों का पुनर्विकास भी किया जाएगा। बजट में रेलवे के लिए यूपी को करीब 20 हजार करोड़ रुपये मिले हैं। आइए जानते हैं लखनऊ के किस रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदलने वाली है।
चमकेगा उतरेठिया स्टेशन
राजधानी के वृंदावन कॉलोनी और अवध विहाज योजना के बीच पड़ने वाला उतरेठिया रेलवे स्टेशन चमकने जा रहा है। स्टेशन न सिर्फ बड़ा होगा बल्कि हाईटेक सुविधाओं से भी लैस होगा। उतरेठिया रेलवे स्टेशन पर नई रेलवे लाइन बिछाने की तैयारी चल रही है। इसके अलावा यहां वाटर वेंडिंग मशीन और ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाई जाएंगी। यानी आने वाले समय में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलने जा रही हैं।
चारबाग स्टेशन पर यात्रियों का दबाव कम होगा
इसका फायदा यह होगा कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ का दबाव कम होगा। साथ ही रूट पर ट्रेनों की आवाजाही भी बेहतर होगी। फिलहाल चारबाग रेलवे स्टेशन से रोजाना करीब 170 ट्रेनें गुजरती हैं। इनमें करीब 1 लाख लोग सफर करते हैं। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल इसके आसपास के स्टेशनों को विकसित कर यहां यात्रियों का दबाव कम करने की कवायद में जुटा है। इससे ट्रेनों की लेटलतीफी पर भी लगाम लगेगी। चारबाग से यहां की दूरी करीब 12 किमी है।
यूपी में विकसित किए जा रहे 157 अमृत स्टेशन
यूपी में 6,000 किमी लंबी नई रेलवे लाइन बिछाई जाएंगी। प्रदेश में डबल लाइन, थर्ड लाइन, अमृत भारत स्टेशन आदि का काम तेजी से किया जा रहा है। अमृत भारत योजना के तहत स्टेशनों का पुनर्विकास भी किया जाएगा। यूपी में 157 स्टेशनों को अमृत स्टेशन के तौर पर विकसित किया जा रहा है। पिछले 10 वर्षों में उत्तर प्रदेश में 5,200 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बिछाए गए हैं, जो स्विट्जरलैंड और बेल्जियम की रेलवे पटरियों की लंबाई से भी अधिक है।