Mustard Oil Price : अगर आप भी बढ़ाते सरसों के तेल के दामों से परेशान हो गए थे तो आप सभी लोगों के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि सरसों के तेल में₹5 से ₹6 लीटर की भारी गिरावट देखने को मिले हैं। ऐसे में आपको बता दें कि मार्च महीने के प्रथम सप्ताह तक सरसों के तेल में और गिरावट देखने को मिलेगा वहीं इस बार सरसों की पैदावार बहुत ही अच्छा हुआ है। इसी कारण इसकी कीमत में गिरावट देखने को मिल रहा है। बता दें की पंडरा स्थित थोक मंडी में सलोनी व हाथी ब्रांड का तेल 148 रुपए लीटर की दर से बिक रहे हैं। वहीं साधारण सरसों के तेल 135 रुपए से 140 रुपए लीटर की दर से बिक रहे हैं।
Mustard Oil Price : रिफाइंड तेल की कीमत में भी₹2 प्रति लीटर की हुई गिरावट
आपको बता दे की जनवरी के अंतिम व फरवरी के प्रथम सप्ताह में सरसों के तेल 153 रुपए से 155 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहे थे। वही रिफाइंड तेल की कीमत में भी एक रुपए से ₹2 प्रति लीटर की गिरावट आए हैं। बता दें कि फॉर्चून रिफाइंड 145 रुपए लीटर की दर से बिक रहे हैं। वही साधारण रिफाइन तेल ₹120 से ₹130 लीटर की दर से बिक रहे हैं। ऐसे में जल्द ही इसकी कीमत में भी और गिरावट आएंगे। वही थोक बाजार में मध्यम लाल सरसों 60 रुपए से 62 रुपए व बड़ा लाल सरसों 75 रुपए से 76 किलो की दर से बिक रहे है। वही पीला सरसों ₹90 से 98 रुपए किलो की दर से बिक रहे हैं। बता दे कि यहां सरसों राजस्थान से आए हैं।
Mustard Oil Price : खुदरा में तेल की कीमत ,जानिए नीचे की लेख में
ब्रांड कीमत
- सलोनी 150 रुपए प्रति लीटर।
- हाथी 150 से 152 रुपए प्रति लीटर।
- फॉर्चून रिफाइंड 147 रुपए प्रति लीटर।
- सूरजमुखी तेल 147 रुपए प्रति लीटर।