Free Fire Magic Cube Bundle : फ्री फायर मैक्स गेम खेलने वाले के लिए मैजिक क्यूब बंडल फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। आज के Magic Cube Bundle के लिए आर्टिकल को पढ़े।
Free Fire में फ्री में Magic Cube Bundle पानी का मौका मिल रहा है। इसके अलावा फ्री फायर में रिवॉर्ड लिस्ट में Light Display और Royal Warrior जैसे आइटम्स भी फ्री में मिलेंगे। आपको बता दे की फ्री फायर गेम्स को कॉस्मेटिक आइटम्स पानी का सबसे अच्छा मौका है क्योंकि बिना एक भी डायमंड खर्च किए हुए यह आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। आपको कुछ मामूली टास्क पूरा करके इन सभी आइटम्स को प्राप्त करना होगा लिए जानते हैं इन सभी आइटम्स को आप किस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं।
Free Fire Magic Cube Bundle
फ्री फायर मैक्स में दिवाली इवेंट का लाइव चल रहा है ऐसे में आज तक यह इवेंट चल रहा है इसका मतलब है कि गेमर के पास अभी भी मौका है रीवार्ड्स पाने का। इसमें गेम्स को टास्क पूरा करना होगा जिसके बाद रिवॉर्ड उन्हें मिलेगा प्लेयर्स को चुनिंदा टास्क को पूरा करना होगा।
रिवॉर्ड एवं टास्क क्या है?
- 6BR Ranked मैच को खेलकर या फिर अपने दोस्तों के साथ चार मैच खेलकर गेम्स लाइट डिस्प्ले को पा सकते हैं।
- Royal Warrior वेपन लूट क्रेट पाने के लिए Gemers या तो 12 BR Ranked मैच खेलने होंगे या फिर अपने दोस्तों के साथ आठ मैच खेलकर इसे भी पा सकते हैं।
- 18 BR रैंकड मैच खेलने या फिर दोस्तों के साथ 12 मैच खेलने वाले रिवॉर्ड को तौर पर मैजिक क्यूब (Free Magic Cube) मिलेगा।
- आपको बता दे की दोस्तों के साथ प्लेयर्स किसी भी मोड BR, LW या फिर CS मैच खेल सकते हैं।
Free Fire Rewards के लिए इस प्रकार करें क्लेम।
- सबसे पहले रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को फ्री फायर मैक्स (Free Fire Max) को ओपन करना होगा।
- इसके बाद लव भी के लेफ्ट साइड में Event के क्षेत्र पर क्लिक करना होगा।
- फिर उन्हें हैप्पी दिवाली इवेंट पर क्लिक करना होगा।
- अब इवेंट पेज पर राइट साइड में सभी रीवार्ड्स की लिस्ट दिखाई देगी।
- टास्क पूरा होने के बाद यह रिवॉर्ड के सामने बने क्लेम बटन पर क्लिक करके आइटम्स को आसानी से पा सकते हैं।
- किसी भी प्लेयर्स के लिए इतने मैच खेलने ज्यादा मुश्किल नहीं है वह टास्क को पूरा कर सकते हैं और बेहतरीन आइटम्स को अपने नाम कर सकते हैं।