Gaya Corridor News : जैसा कि आप सभी को पता होगा कि बिहार के गया जिला में कॉरिडोर के लिए मंजूरी मिल गया है। टेंडर भी लिया जा चुका है। 87.74 करोड रुपए गया कॉरिडोर निर्माण में खर्च होने की अनुमान है। अब ऐसे में कॉरिडोर का निर्माण कब से शुरू होगा और किन लोगों को फायदा होगा? आईए जानते हैं।
Gaya Corridor News : गया में कॉरिडोर का निर्माण होगा शुरू।
गयाजी धाम विष्णुपद और बोधगया के नाम से सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। गया शहर को नोएडा जैसा शहर बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री गया के सांसद जीतन राम मांझी की तरफ से घोषणा कर दिया गया है। उन्होंने कहें की अगले 10 साल में बिहार का गया जिला नोएडा शहर को टक्कर देगी। आपको बता दे कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के तरफ से बताया गया कि आने वाले दिन में गया जिला के विकास के लिए कई तरह की बड़ी घोषणाएं केंद्र सरकार की तरफ से किया जा सकते हैं। पिछले साल के बजट में गया जिला को करोड़ों रुपए का सौगात मिले थे। जिसमें इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, विष्णुपद कॉरिडोर और महाबोधि कॉरिडोर एक्सप्रेस वे इत्यादि शामिल है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताएं कि आने वाले कुछ वर्षों में बिहार सबसे बड़ा औद्योगिक केंद्र भी बनेगा।
गया कॉरिडोर का निर्माण कब से होगा शुरू
विष्णुपद, बोधगया और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का निर्माण के लिए टेंडर जारी किया जा चुके हैं। बता दे की 6 अगस्त को प्री बीड मीटिंग के दौरान 87.74 करोड रुपए का टेंडर जारी किया गया है। कॉरिडोर निर्माण शुरू होते ही लाखों लोगों को रोजगार के रास्ते खुल जाएंगे।
बता दे कि पर्यटन विभाग के अनुसार, विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर के अंतर्गत तीर्थ यात्रियों को बैठने की सुविधा के साथ-साथ मुख्य भवन का निर्माण, रिवर फ्रंट से मुख्य मंदिर तक 42 मी पद का निर्माण, कैनेपी, शौचालय पीने के पानी की सुविधा तथा पार्किंग क्षेत्र के आसपास पर्यटक सुविधा केंद्र और बस डिपो का निर्माण भी किए जाएंगे।
कॉरिडोर का निर्माण पहले चरण में 2 साल में पूरा करने का रखा गया है लक्ष्य।
बता दे की जल संसाधन विभाग द्वारा विष्णु पद मंदिर तक वैकल्पिक पहुंच पद के लिए निर्माण के साथ-साथ घूंगरी टांड़ बाईपास पुल से मुक्तिधाम तक फल्गु नदी पर बंद और एकीकृत जल निकासी के लिए काम इत्यादि से संबंधित कार्य की स्वीकृति की कार्यवाही भी किया जा रहा है।
वही पथ निर्माण विभाग के तरफ से पार्किंग, ड्रेन एवं मानसरोवर नाला पर सड़क निर्माण का कार्य का स्वीकृत की कार्यवाही अपने स्तर से किया जा रहा है।