UP Metro : उत्तर प्रदेश के संगमनगरी की जनता को बहुत ही बड़ी खुशखबरी मिली है। ऐसे में अगर आप भी उत्तर प्रदेश के इस शहर से हैं तो आप सभी के लिए यह खबर बहुत ही काम का होने वाला है। ऐसे में आईए जानते हैं नीचे के लेख में सड़क के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से।
UP Metro : उत्तर प्रदेश के इस शहर को मिलेगा मेट्रो का तोहफा
बता दे कि उत्तर प्रदेश के संगमनगरी की जनता को मेट्रो का तोहफा बहुत ही जल्द मिलने वाला है। ऐसे में संगमनगरी में रहने वाले जनता को अब मेट्रो में घूमने का सपना जल्दी पूरा हो सकेगा। आईए जानते हैं की मेट्रो परियोजना क्या है इसमें क्या खास होने वाला है और यात्रियों को कब तक इसमें बैठने का सपना पूरा होगा।
बता दे कितना बेटा लखनऊ और कानपुर में लोग लंबे समय से मेट्रो में सफर करके आनंद ले ले रहे हैं। लेकिन जल्दी प्रयागराज वाले को भी सपना पूरा हो होने वाले हैं।
UP Metro : 2016 में उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार यानी तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव ने प्रयागराज मेट्रो को दिए मंजूरी
आप सभी को बता दें कि 2016 में उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार यानी तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव ने प्रयागराज मेट्रो को मंजूरी दिए। बता दें कि हालांकि योगी सरकार ने 2019 में अपने पहले कार्यकाल के बजट में प्रारंभिक कामों को आरंभ करने के लिए 175 करोड रुपए दिए थे।
अब ऐसे में रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनामिक सर्विस की रिपोर्ट के अनुसार महाकुंभ मेले से पहले संगमनगरी में मेट्रो शुरू हो जाएंगे। बता दे कि अभी यह कितना संभव है। यह कहना बहुत ही मुश्किल है।
जानिए लाइट मेट्रो क्या है
आप सभी को बता दें की लाइट रेल ट्रांजिट सिस्टम प्रयागराज लाइट मेट्रो कम सवारी की आवश्यकता वाले शहरों में चलते हैं। क्योंकि संगम नगरी में दूसरे शहर से कनेक्टिविटी कम होते हैं। अब ऐसे में यह सेवा काफी प्रतिष्ठात है वहीं मौजूदा मेट्रो फीडर सिस्टम के रूप में काम करेंगे। बता दें कि यह सामान्य मेट्रो की तुलना में कम लागत पर कम सवारी की आवश्यकता का ख्याल रखते हैं।
वहीं इसके लिए सड़कों से अलग निर्धारित रास्ता होंगे। बता देंगे की लाइट मेट्रो ट्रेन में तीन कोच होता है। जो 70 से 80 लोगों को बैठ सकता है वह ट्रेन में लगभग 300 यात्री खड़े होकर सफर करने का आनंद ले सकेंगे।
प्रयागराज मेट्रो शहर के चलेंगे दो रूटो पर
आप सभी को बता दें कि प्रयागराज मेट्रो शहर के दो रूटो पर चलेंगे बता देंगे। पहले बरौली – सिटी लेक और दूसरा शांतिपूरम- छिवकी लाइन होंगे। बता दे कि यह दोनों 44 किलोमीटर के रूट लाइन होगा। जिनमें बमरौली -सिटीजन 23 किलोमीटर का सबसे लंबा रूट है। जबकि शांतिपूरम – छीवकी रूट 21 किलोमीटर लंबे होंगे। वही बरौली – सिटी लेक रूट पर 20 स्टेशन पर प्रस्तावित किए गए हैं। जबकि शांतिपूरम -छीवकी रूट पर स्टेशनों की संख्या 19 होंगे।
लाइट मेट्रो चलेगा दो मार्गों पर
आप सभी को बता दें की लाइट मेट्रो दो मार्गों पर चलाया जाएगा। वही जिसमें बरौली- सिटी लेक और शांतिपूरम – छीवकी शामिल होंगे। वही दोनों 44 किलोमीटर लंबे होंगे बता दे की बरौली- सिटी लेक लाइन पर 20 स्टेशन है। जबकि शांतिपुरम -छीवकी रोड पर 19 स्टेशन है। इसके बनने से लोग जाम के बच जाएंगे।
जानिए प्रयागराज मेट्रो का किराया
आप सभी को बता दें कि प्रयागराज मेट्रो का किराया कितना लिया जाएगा। इस पर कोई योजना अभी तक नहीं बनाया गया है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आगरा मेट्रो की तुलना में बड़ा हो सकता है। अब ऐसे में प्रयागराज मेट्रो चलाने से छात्रों और दफ्तर जाने वाले लोगों को बहुत ज्यादा लाभ होंगे।
यही नहीं स्टेशन के आसपास की जमीन की कीमतें भी बढ़ जाएंगे। वहीं इसका उत्पादन अगले वर्ष या नहीं 2025 में शुरू हो सकते हैं। वही मीडिया रिपोर्टर से मिली जानकारी के मुताबिक अगले वित्तीय वर्ष से लाइट मेट्रो के लिए ट्रैक बनाने का काम शुरू हो जाएंगे।