UP New Township : अगर आप भी उत्तर प्रदेश राज्य से हैं तो आप सभी को बता दें कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सट्टे मेरठ के मोहीऊमुद्दीन इलाके में प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित होने जा रहे हैं। बता दें कि यह टाउनशिप लाखों लोगों के आशियाने का सपना पूरा करेगा। वही सबसे बड़ी बात यह है कि उत्तर प्रदेश की इस पहले इंटीग्रेटेड टाउनशिप को दिल्ली मेरठ रैपिड एक स्टेशन मेरठ साउथ के नजदीक मोहीऊमुद्दीन के पास बताई जा रहे हैं। वहीं दिल्ली के लोग भी इस टाउनशिप का रुख कर सकेंगे।
क्योंकि यहां पर ना तो जमा का टेंशन होगा और ना ही दिल्ली से दूरी की वही इस टाउनशिप को बनाने में 2000 करोड़ खर्च किया जाएगा। बता दे कि इस टाउनशिप के लिए किसानों से मेरठ विकास प्राधिकरण ने बैनामा शुरू कर दिए हैं वही दिल्ली रोड पर विकसित होने जा रहे है। प्रदेश की पहली इंटरनेट टाउनशिप की जमीन की रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू हो गए हैं।
UP New Township : अभी तक खरीदे जा चुके हैं 54 हेक्टेयर जमीन
आप सभी लोगों को बता दें कि यह टाउनशिप शहर के एक छोर पर स्थित होंगे। ऐसे में यहां से गाजियाबाद नोएडा गुरुग्राम दिल्ली फरीदाबाद जैसे शहरों में पहुंचना आसान हो जाएगा। वही यहां आबादी के साथी उद्योग विकसित होगा। बता दे कि अभी तक 54 हेक्टेयर जमीन खरीदे जा चुके हैं।
UP New Township : मेरठ विकास प्राधिकरण पहले पेज के तहत 142 हेक्टेयर में टाउनशिप करेंगे विकसित
आप सभी को बता दें कि मेरठ विकास प्राधिकरण पहले फेज के तहत 142 हेक्टेयर में टाउनशिप विकसित करेंगे। वहीं इसके साथ ही स्पेशल डेवलपमेंट एरिया भी प्रस्तावित हुए हैं। एनसीआरटीसी ने यहां मिश्रित भू उपयोग रखे गए हैं। बता दें कि यहां रिहाइश के साथ ही औद्योगिक गतिविधियां भी होंगे। वही मेरठ साउथ स्टेशन पर रैपिड और मेट्रो दोनों ही ट्रेनों की सुविधा यात्रियों को मिलने वाला है।
बता दे की रैपिड लगातार चल रहे हैं। ऐसे में यहां से ट्रेन बदलकर आसानी से सफर किए जा सकेंगे। इसके अलावा यहां बस टर्मिनल भी बनाए जाएंगे जिसका काम 2 महीने के भीतर शुरू होने की संभावना जताई जा रहे हैं।
दूसरी और इस टाउनशिप से शहर के साथ है आसपास के जिलों से भी आवागमन हो जाएंगे आसान
आप सभी को बता दें की दूसरी और इस टाउनशिप से शहर के साथ ही आसपास के जिलों से भी आवागमन आसान हो जाएगा। वही आरआरटीएस स्टेशन, डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे , मोहिउद्दीनपुर स्टेशन की दूरी यहां से महादेव किलोमीटर रहेंगे। वही सिटी स्टेशन से 10 और परतापुर से 4 किलोमीटर की दूरी रहेंगे। ऐसे में यहां तैयार सामान को बाजार में सुलभता से मिलेंगे।
वही जून तक मोदीपुरम से पूरे मेरठ में रैपिड शुरू होने का लक्ष्य बनाए गए हैं। वहीं परतापुर , गगोला सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र से भी फीडरमार्ग के माध्यम से टाउनशिप जुड़ेंगे।
क्या-क्या होंगे इंटीग्रेटेड टाउनशिप में
आपको बता दें कि रेजिडेंशियल के साथ-साथ कमर्शियल लैंड भी होंगे। वही ग्रुप हाउसिंग, वेयर हाउस , आईटी सेक्टर, नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनी के बड़े ऑफिस, पब्लिक रिग्रेशन, मॉल, हाई स्पीड शॉपिंग कांप्लेक्स अस्पताल की बड़ी चेन, इंटरनेशनल कंपनी के आऊटट्स के साथ और भी बहुत कुछ होंगे। ऐसे में कहे जा सकते हैं कि यहां का विकास गुड़गांव की तर्ज पर होंगे। वही अत्यधिक पार्किंग स्थल रहेंगे और इसका सुंदरीकरण विश्व स्तरीय रहेंगे।
यह प्रदेश की पहली ऐसी इंटीग्रेटेड TOD टाउनशिप होंगे। जिसमें शॉपिंग कांप्लेक्स के ऊपर फ्लैट भी बनाए जाएंगे। वहीं इसमें तीन-चार मंजिल तक नीचे शॉपिंग कंपलेक्स रहेगा तो वही उसके ऊपर गगनचुंबी फ्लैट बनाया जाएगा।