CIBIL Score : हर एक व्यक्ति को पैसे की जरूरत होती है। जब पैसे की जरूरत पड़ती है तो बैंक में लोन लेने के लिए अप्लाई भी करते हैं। लोन देने से पहले बैंक या फिर लोन देने वाली संस्था आपका सिविल स्कोर चेक करती है। इसके बाद लोन को लेकर अंतिम निर्णय भी लिया जाता है अब लोन के लिए कितना सिविल स्कोर जरूरी है आईए जानते हैं इस खबर में।
CIBIL Score For Loan : लोन लेने के लिए कितना सिविल स्कोर जरूरी
सिबिल स्कोर तीन अंको की एक संख्या होता है। सिबिल स्कोर से पता चलता है कि आपका लोन लेने और उसे चुकाने के लिए किस तरह का से इस्तेमाल किया गया है। आपको अपने सिविल स्कोर का मेंटेन रखना बहुत ही जरूरी है। अच्छा सिबिल स्कोर आपके लिए लोन प्राप्त करने की संभावना को अधिक बढ़ा देता है।
सिबिल स्कोर हो या फिर क्रेडिट स्कोर हो 300 से 900 के बीच कैलकुलेट किया जाता है। आई खबर के माध्यम से जानते हैं कि आपको लोन लेने के लिए कितना सिविल स्कोर चाहिए और आप सिविल स्कोर कैसे मेंटेनेंस रख सकते हैं।
NA/NH का अर्थ को समझें
सिबिल स्कोर को 300 से 900 के बीच कैलकुलेट किया जाता है। NA/NH का अर्थ होता है कि नॉट अवेलेबल या नोट हिस्ट्री से लिया जाता है। सिंपल शब्द में समझे कि आपका सिविल स्कोर लागू नहीं हुआ हो या फिर उसे शख्स का कोई ट्रांजैक्शन हिस्ट्री ही नहीं है। अगर आपके पास भी क्रेडिट कार्ड है और आपने इसका इस्तेमाल नहीं किया है या कभी लोन नहीं लिए हैं तो आपका कोई क्रेडिट हिस्ट्री ही नहीं होगा।
CIBIL Score का खराब रेंज को समझें।
सिबिल स्कोर 300 से लेकर 900 के बीच तीन अंको का होता है। अगर आपका सिविल स्कोर 300 से लेकर 550 की रेंज में आता है तो यह खराब स्कोर माना जाता है। इससे यह स्पष्ट होता है कि आपका क्रेडिट कार्ड बिल या लोन की ईएमआई को चुकाने में देरी हुई हो। इस कंडीशन में लोन के लिए अप्लाई करने पर आपके डिफाल्टर बनने का जोखिम ज्यादा बना हुआ रहता है। इसीलिए इस सिविल स्कोर में लोन के लिए अप्लाई नहीं करना ही बेहतर होता है क्योंकि ऐसी स्थिति में कोई भी बैंक आपको लोन नहीं देंगे।
अच्छा सिबिल स्कोर को रेंज के समझे
इसके अलावा अगर आपका सिविल स्कोर 550 से लेकर 649 के बीच होता है तो यह उचित यानी ठीक-ठाक सिविल स्कोर माना जाता है यानी कि आप समय पर बकाया भुगतान करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। हालांकि इस कंडीशन में आपका लोन तो मिल जाता है लेकिन बैंक के ओर से महंगी ब्याज दर में लोन दी जाती है लोन चुकाने के लिए समय भी आपको अतिरिक्त भुगतान करना पड़ सकता है।
इसके अलावा अगर आपका सिविल स्कोर 650 से लेकर 750 की रेंज में आता है तो आप समझ लीजिए की ईएमआई का भुगतान करके और भी बढ़ा सकते हैं। इस रेंज के सिविल स्कोर को जल्दी भी बढ़ाया जा सकता है। अगर आपका सिबिल स्कोर 650 से लेकर 750 के करीब रहता है तो इस स्कोर पर बैंक या फिर ऋण देने वाली सरकारी संस्थान आपके क्रेडिट एप्लीकेशन और आपको लोन प्रोवाइड कर सकते हैं। हालांकि लोन के लिए ब्याज दर पर बेस्ट दिल पानी का अभी भी आपको सिविल स्कोर पर ध्यान देने की जरूरत होगी।
Loan लेने के लिए इतना CIBIL Score है सबसे बेस्ट
750 के ऊपर अगर आपका सिविल स्कोर है और आप लोन लेने के लिए इच्छुक हैं तो यह सबसे अच्छा मौका हो सकता है। अगर आपका सिविल स्कोर 750 से लेकर 900 के दायरे में है तो इसे एक बेस्ट क्रेडिट स्कोर माना जाता है। बैंक को भी इससे पता चलता है कि आप अपने क्रेडिट भुगतान के लिए नियमित रूप से एक्टिव है या फिर नहीं। और आपकी पेमेंट हिस्ट्री बहुत ही शानदार है।
अगर आपका सिविल स्कोर इस बीच रहता है तो बैंक आपको लोन क्रेडिट कार्ड आसानी से दे देंगे। एक अच्छा सिबिल स्कोर होने का मतलब यह है कि आर्थिक कंडीशन से लिया जाता है इस सिविल स्कोर पर आपकी ब्याज दर भी कम होता है।