Bhagalpur New Expressway : भागलपुर में बनेगा एक और नया फोरलेन हाइवे, देखें किस रूट पर बनेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bhagalpur New Expressway : भागलपुर वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बता दे की भागलपुर में एक और नया फोरलेन की मंजूरी मिल चुकी है। इसके लिए रूट भी तय कर दिया गया है। वही समय सीमा भी तय किया गया है। आईए जानते हैं पूरी खबर विस्तार से।

Bhagalpur New Expressway

बता दे की 534 करोड़ 53 लाख 59 हजार रुपए के लागत से भागलपुर जिले में सुल्तानगंज-देवघर के बीच बिहार सीमा तक सड़क बनाने की तैयारी चल रही है। सुल्तानगंज, तारापुर, संग्रामपुर, बेलहर कटोरिया चांदन और दर्दमारा तक 40 किलोमीटर तक पार्ट वन में फोरलेन की सड़क को चौड़ीकरण और मजबूत किया जाएगा। इसकी प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल चुकी है।

बता दे कि इस सड़क पर कांवरिया को आने-जाने में सुविधा मिलेगी। यह सड़क को चोरी कर और मजबूत कार्य के लिए टेंडर भी मिलेगा फिलहाल अभी टेक्निकल के लिए स्वीकृति मिलना बाकी है।

इसके अलावा अन्य विभाग से अधिग्रहित पदों के मामले में पथ का विधिवत हस्तांतरण के बाद और यदि किसी पाठ में संबंधित विभाग द्वारा कार्य कराया गया है तो इसका मेंटेनेंस की अवधि पूरी होने के बाद काम कराया जाएगा।

सुल्तानगंज देवघर सड़क के निर्माण में 4 साल का समय लगेगा। इधर पथ निर्माण विभाग ने अभी तय ही कर दिया है कि किस वर्ष में कितनी राशि का काम कराया जाना है। और कार्य कितना प्रतिशत होगा।

भागलपुर – नवगछिया सड़क का होगा दुरुस्तीकरण, टेंडर हुआ जारी

नवगछिया और भागलपुर के बीच सड़क जर्जर स्थिति में है। वहीं सड़क के दुरुस्ती करण के लिए 8 करोड रुपए खर्च होंगे।

एक ठेकेदार द्वारा टेंडर भरने के कारण इसे रद्द कर दिया गया है। एजेंसी चैन के बाद सड़क दृष्टिकरण का काम बहुत जल्द किया जाएगा। इधर घोरघट से दोगाछी के बीच हाईवे का निर्माण पैकेज वन से हो रहा है। इसके काम को पूरा करने के लिए अवधि पूरी की गई है। लेकिन सड़क निर्माण अब तक अधूरा है।

यही हाल पैकेज टु जीरो माइल से मिर्जा चौकी के बीच हाईवे निर्माण की स्थिति में बना हुआ है। दोनों का टाइम एक्सटेंशन की फाइल मंत्रालय के पास है। हालांकि यहां पर निर्माण कार्य चल रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment