5 Days Working In Bank : क्या दिसंबर महीने से बैंकों में काम सिर्फ 5 दिन होगा? क्या दिसंबर महीने से बैंक 5 दिन खुलेंगे यह एक बड़ा सवाल है जो करोड़ों बैंक ग्राहकों को और बैंक कर्मचारियों के मन में बना हुआ है। आपको बता दे की बैक कर्मचारी काफी लंबे समय से 5 दिन काम करने की लगातार वकालत कर रहे हैं। हालांकि दो शनिवार काम करने के आवाज में बैंक में रोज 40 मिनट कर्मचारियों को एक्स्ट्रा काम करना पड़ेगा। बैंक में 5 दिन काम करने को लेकर बैंक कर्मचारी संगठन, RBI और सरकार के अधिकारियों के बीच कई तरह की चर्चा भी हुई है। इस पर दिसंबर महीने में फैसला भी किया जाना है।
5 Days Working In Bank : क्या है बैंक में हफ्ते के 5 दिन काम करने का प्रस्ताव
आपको बता दे कि अभी तक देश भर में सभी बैंक रविवार और दूसरे चौथे शनिवार को बैंक बंद रहती हैं। अभी बैंक को एक शनिवार छोड़कर छुट्टी मिलता है। यानी कि एक शनिवार काम करना होता है और अगला शनिवार वर्किंग होता है। अब बैंक कर्मचारी और बैंक यूनियन लंबे समय से हफ्ते में 5 दिन काम करने की जोर दे रहे हैं। यानी कि सोमवार से शुक्रवार तक बैंक में काम होगा और सभी शनिवार और रविवार को बैंक में छुट्टी रहेंगे। यानी बैंक के कर्मचारी महीने में 6 दिन छुट्टी की जगह 8 दिन छुट्टी की मांग कर रहे हैं इसके लिए बैंक कर्मचारी यूनियनों और इंडियन बैंक एसोसिएशन IBA के बीच सहमति भी बन चुका है।
प्राइवेट और सरकारी दोनों बैंक ब्रांच खुलने और बंद होने का समय
रिपोर्ट्स के अनुसार अगर सरकार इस प्रस्ताव को मंजूरी दे देता है तो बैंकिंग घंटे में 40 मिनट का इजाफा कर दिया जाएगा। किसी से बैंक शाखाएं सुबह 9:45 बजे खुलेगी और शाम को 5:30 तक खुली रहेगी। अभी ज्यादातर बैंक 10:00 तक खुलती हैं और शाम को 4:00 तक पब्लिक डीलिंग तक के लिए खोले जाते हैं। यूनियन के तरफ से यह आश्वासन दिया गया है कि 5 दिन वर्किंग लागू होने से कस्टमर सर्विस पर कोई असर नहीं पड़ेगा बैंक कर्मचारियों के कामकाज के घंटे को प्रतिदिन करीब 40 मिनट तक बढ़ाया जाएगा।
ये भी पढ़े >>> EPFO ने PF क्लेम को लेकर बदला यह नियम, आधार कार्ड अनिवार्य नहीं ! जान लीजिए अब कौन सा डॉक्यूमेंट होंगे जरूरी।
मार्च महीने 2024 में साइन हो चुका है जॉइन नोट
मार्च 2024 में आईबीए और बैंक यूनियन के बीच 9 जॉइंट नोट साइन हो चुका है। इससे हफ्ते में 5 दिन वर्किंग का प्रस्ताव भी शामिल है। हालांकि बैंक सिर्फ 5 दिन खोलने से लागू करने के लिए वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई की मंजूरी की भी आवश्यकता है।
ये भी पढ़े >>> POCO New Smartphone 5G : पोको का यह स्मार्टफोन खरीदें सिर्फ 7499 रुपए में, मिलेगा 50 MP AI कैमरा ओर 5000 mAh की बैटरी।
क्या दिसंबर महीने से ही शुरू हो जाएगा बैंकों में 5 दिन काम?
आपको बता दे की बैंक कर्मचारियों के लिए 5 दिन वर्किंग वाला हफ्ता का मांग दिसंबर महीने में पूरी होना मुश्किल लग रहा है। ऑल इंडिया बैंकिंग ऑफीसर कनफेडरेशन ने इस बात की नाराजगी जताते हुए जल्द आंदोलन की योजना बना रहे हैं। AIBOC के महासचिव रूपम राय के तरफ से कहा गया कि सरकार की तरफ से अभी तक 5 दिन वर्किंग वाला हफ्ता करने के लिए संकेत नहीं मिला है। हमने अपने सभी सहयोगी यूनियनों और यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियन से आंदोलन में शामिल होने का आगरा किया हैं। AIBOC ने सरकार और प्रधानमंत्री कार्यालय से इस प्रस्ताव को प्राथमिकता देने की अपील किए हैं। यूनियन के तरफ से कहा गया है कि यह न केवल कर्मचारियों की भलाई के लिए जरूरी है बल्कि इससे बैंकिंग सेक्टर के कामकाज को भी बेहतर बनाया जा सकेगा।
ये भी पढ़े >>> Property Rules : इस राज्य में सरकार ने बदल दिया जमीन रजिस्ट्री का नियम, जान ले अब कैसे होगी जमीन की रजिस्ट्री।