100 Rupees Old Note Price : आज के समय में पुराने जमाने के नोट को अच्छे दाम देकर खरीद रहे हैं। इन सभी नोटों का डिमांड बहुत ज्यादा है। यह नोट आप घर बैठे ऑनलाइन बेच सकते हैं। क्या आपको पता है कि इन पुरानी नोटों की आपको लाखों में कीमत मिल सकती है। इसके लिए नोटों में खासियत होनी चाहिए। आईए जानते हैं क्या होनी चाहिए खासियत?
100 Rupees Old Note Price
प्रत्येक दिन हमें कई सारे नोट देखने को मिलते हैं। और हम इस नोट का इस्तेमाल भी करते हैं। ₹500 से लेकर छोटा नोट ₹1 तक का नोट हम इस्तेमाल करते हैं। जब भी हम कभी सामान लेने जाते हैं और ₹500 का नोट देकर ₹60 का सामान खरीदते हैं तो हमें कई सारे नोट वापस मिलते हैं। आप भी इन नोटों पर बस इतना ध्यान रखते है की नोट कितने का है और फटा पुराना तो नहीं है। क्या आपको पता है कि आपके हाथ में रखा हुआ नोट बहुत ही कीमती भी हो सकता है और यह किसी दूसरे के लिए काम की हो सकती है। अब ऐसे लोग ही नोट को ऑनलाइन वेबसाइट पर भी बेच रहे हैं। और इसे लोग खरीदते भी हैं।
आपको बता दे की कुछ नोट यूनिक नंबर के वजह से तो कई नोट गवर्नर के साइन या फिर पुराने होने की वजह से सबसे ज्यादा खास बन जाते हैं। बाजार में नोटों की लग्जरी नंबर सबसे ज्यादा 786 नंबर के नोट बेचे जाते हैं। वही पुरानी नोट को भी लोग शौक से खरीदते हैं। इसी तरह के कई नोट ऐसे भी होते हैं जो आपके दिखाने में भले ही साधारण लगते हो लेकिन यह नोट दूसरे के लिए बहुत ही खास होता है। ऐसे में जानते हैं बाजार में कैसे-कैसे नोट बेचे जाते हैं?
यूनिक और पुराने नोट की है काफी ज्यादा मांग
कई ऑनलाइन वेबसाइट पर महंगे दाम में लग्जरी नंबर वाले नोट बिक रहा है। जिसमें से 888888 नंबर का नोट भी शामिल है तो 123456 का नंबर भी नोट है। इसके अलावा पुराने नोट भी सबसे ज्यादा लोग खरीद रहे हैं। जिसमें गवर्नर के साइन की वजह से उनकी वैल्यू बढ़ जाता है कई लोग आजादी के पहले की नोट या सिक्के को खरीद रहे हैं।
आपको बता दे की साधारण नोट भी बहुत ज्यादा काफी कीमत पर बिक सकता है। जैसे मान लीजिए आपके पास किसी भी प्रकार का कोई नोट हो जिस पर नंबर लिखा हुआ 220769 हो। पहली बार अब जब आप देखेंगे तो आपको इसमें कुछ तरह का का खास नहीं दिखाई देगा। लेकिन अगर इस तारीख में बदले तो यह बनता है 22 जुलाई 69। ऐसे में यह किसी व्यक्ति की डेट ऑफ बर्थ हो जाती है तो उसके जीवन की यह खास नोट हो जाती है। ऐसे में आजकल इस तरह के नोट भी काफी ज्यादा बिक रहे हैं इसी तरह अगर नोट पर नंबर 150847 लिखा हुआ है तो यह नंबर वाले नोट 15 अगस्त 1947 से जोड़कर भी देखा जा रहा है और इसे लोग सबसे ज्यादा कीमत में खरीद रहे हैं।
इबे से लेकर कई तरह के प्राइवेट वेबसाइट पर हो रही है बिक्री
आपको बता दे कि ऐसे नोट की डिमांड है और इसकी वेबसाइट पर बिक्री भी होती है। ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर अब पर भी ऐसे नोट को बेचा और खरीदा जाता है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति आईबी पर अपना अकाउंट बना सकते हैं और नोट को बेच सकते हैं। जिन लोगों को पास यूनिक नोट है या फिर यूनिक नंबर वाले नोट मौजूद हैं वह इन्हें अच्छे दाम में सेल लगा सकते हैं।
लाखों रुपए में बिकता है ऐसे नोट
आप सभी को बता दे की ₹100 का एक पुराना नोट जिस पर गवर्नर बी रामा राव के साइन हैं तो आप coinbazzar.com पर ₹16000 में बिक रहा है। यह नोट वि.रामा राव को जारी किया गया नोट है। वही यह नोट 1957 में गवर्नर एच एम पटेल के द्वारा साइन किया गया है। ₹1 के नोटों का बंडल 45000 रुपए में बिक रहा है। इस नोट की सीरियल संख्या 123456 है। इसके अलावा ₹500 के पुराने नोट का भी पैकेट जिस पर गवर्नर एस वेंकटरमन के साइन है, वह 1.55 लख रुपए में ऑनलाइन बिक रहा है। इन नोटों को सीरियल नंबर 1616 से शुरू होता है।